इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की तैयारिया जोरो पर है. 18वें सीजन की शुरूआत अप्रैल में शुरू होने की संभावना है. लेकिन, इससे पहले इस साल दिसंबर में मेगा ऑक्शन होने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि BCCI के 4 खिलाड़ियों के रिटेन वाले नियम के मुकाबिक फ्रेंचाइडियों को मेगा ऑक्शन में नए सिरे से पूरी टीम चुननी होगी. उससे पहले बड़ी जानकारी मिल रही है कि IPL 2025 से पहले 3 खिलाड़ियों के से कप्तानी छिनी जा सकती है. लिस्ट में 1 विदेशी तो 2 भारतीय कप्तानों का नाम शामिल है?
1. शिखर धवन
IPL 2025 में पंजाब किंग्स कप्तान शिखर धवन को रिलीज कर सकती है. 38 वर्षीय धवन पिछले सीजन इंजर्ड हो गए थे. उनकी गैर- मौजूदगी में सैम करण को कप्तानी सौंपनी पड़ी थी. उनकी कप्तानी में पंजाब को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था.
पंजाब ने साल 2014 में 14 मैच खेले. जिसमें 5 जीत और 9 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी थी और अंक तालिका में 9वें पायदान पर रही. बता दें कि फ्रेंचाइजी खराब प्रदर्शन के बाद धवन को 18वें सीजन से बाहर का रास्ता दिखा सकती है. जबकि फ्रेंचाइजी ऐसे खिलाड़ी को खरीदना चाहेगी जो कप्तानी के साथ- साथ पंजाब को आईपीएल का पहला टाइटल जीता सके.
2. हार्दिक पांड्या
मुंबई इंडियंस आईपीएल में 5 बार चैंपियन टीम हैं. पिछले साल फ्रेंचाइडी ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को नया कप्तान चुना था. जिसके बाद टीम का प्रदर्शन बेहतर होने की बजाए और खराब हो गया.
मुंबई ने हार्दिक पाड्या की कप्तानी में 14 मैच खेले. जिसमें सिर्फ 4 जीत और 10 मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में फ्रेंचाइजी IPL 2025 से पहले पांड्या से कप्तानी वापस लेकर किसी ओर प्लेयर को थमा सकती है. बता दें हार्दिक को कप्तान से हटाया जाता है तो बुमरा या सूर्या में किसी एक नया उत्तराधिकारी चुना जा सकता है.
3. पैट कमिंस
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस का है. उनकी कप्तानी में SRH ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन, खिताबी मुकाबले में केकेआर से हार का सामना करना पड़ा था.
लेकिन, मजबूरन हैदराबाद को कमिंस को रिलीज करना पड़ सकता है. क्योंकि, मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी 3 इंडियन 1 विदेशी खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती है. ऐसे में काव्या मारन विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को नहीं खोना चाहेंगी. हेड को रिटेन कर विदेशी खिलाड़ी के रूप में पैट कमिंस को बाहर का रास्ता दिखा सकती है.
यह भी पढ़ें: कोचिंग छोड़ने के बाद क्रिकेट खेलने को मजबूर हुए राहुल द्रविड़, बॉलिंग का VIDEO हुआ वायरल