IPL 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स और संजू सैमसन के बीच पड़ी फूट, कप्तान ने सरेआम इस वजह से फ्रेंचाइजी को सुनाई खरी-खोटी

आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स और संजू सैमसन (Sanju Samson) के बीच फूट की खबर सामने है। कप्तान ने फ्रैंचाइजी को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि 'अगर मैं आईपीएल में एक चीज बदल सकता तो...'

author-image
CA New Staff
New Update
संजू सैमसन जोस बटलर (1)

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। जहां पर राजस्थान रॉयल्स को अपना पहला मुकबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 23 मार्च को खेलना है। राजस्थान टीम इसी मैच में बीते साल प्ले-ऑफ में हैदराबाद के हाथों में मिली हार का हिसाब बराबर करने उतरेगी। लेकिन इस अहम मैच से पहले फ्रैंचाइजी और कप्तान के बीच फूट की खबर सामने आ रही है। कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने फ्रैंचाइजी के फैसले को लेकर खूब खरी-खोटी बातें सुना दी है। उन्होंने जो कहा वो 'पिंक आर्मी' के लिए बेहद हैरान कर देने वाली बात है। 

कप्तान सैमसन ने किस नियम को बदलने की कह दी बात

संजू सैमसन जोस बटलर

हम जानते है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले इंग्लिश खिलाड़ी जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया था। जिसके चलते वो आईपीएल 2025 में फ्रैंचाइजी का हिस्सा नहीं है। फ्रैंचाइजी के जोस बटलर को रिलीज करने के फैसले से कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) खुश नहीं है। उन्होंने इस मामले में भावुक होते हुए कहा कि उन्होंने (जोश बटलर) ने उन्हें कप्तान बनने में काफी मदद की थी। आईपीएल 2024 के बाद जोस बटलर को रिलीज करने का फैसला कप्तान संजू सैमसन के लिए सबसे कठिन फैसलों में से एक था। बता दें, जोस बटलर साल 2018 से साल 2024 तक राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे हैं। 7साल का लंबा समय इंग्लिश खिलाड़ी ने राजस्थान टीम के साथ बिताया है, लेकिन फ्रैंचाइजी ने बीते साल उन्हें रिलीज कर दिया था। 

जोश बटलर को लेकर क्या बोले संजू सैमसन

आईपीएल 2025 में सलामी बल्लेबाज जोश बटलर के टीम में न होने पर कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने निराशा जाहिर की है। 18वें सीजन से पहले कप्तान ने बड़ी बात कही है। जिससे फ्रैंचाइजी और कप्तान संजू के बीच मतभेद की ओर भी इशारा कर रही है। संजू सैमसन ने आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले जियो हॉटस्टार से बात करते हुए कहा कि 

"आईपीएल आपको एक टीम का नेतृत्व करने और हाई लेवल पर खेलने के साथ करीबी दोस्त बनाने का भी मौका देता है। बटलर मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं। हमने सात साल तक एक साथ खेला। वह मेरे लिए एक बड़े भाई की तरह हैं। जब भी मुझे कोई संदेह होता था, तो मैं उनसे बात करता था। जब मैं कप्तान बना तो वह मेरे उपकप्तान थे और उन्होंने मुझे एक अच्छा कप्तान बनने में मदद की।"

मैं आईपीएल में एक चीज बदल सकता तो...: संजू सैमसन

कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने जोश बटलर के टीम में न होने को लेकर भावुक होते हुए कहा कि मैं अब भी इससे उबर नहीं पाया हूं। कप्तान ने कहा कि 

उसे (जोश बटलर) को जाने देना मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण फैसलों में से एक रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान मैंने उनसे कहा था कि मैं अब भी इससे उबर नहीं पाया हूं। अगर मैं आईपीएल में एक चीज बदल सकता तो मैं हर तीन साल में खिलाड़ियों को रिलीज करने के नियम को बदल देता। 

इसी के साथ ही संजू सैमसन ने राहुल द्रविड के टीम के साथ जुड़ने को लेकर खुशी जाहिर की। बता दें, बीते साल राजस्थान रॉयल्स ने 6 खिलाड़ियों संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर और संदीप शर्मा को रिटेन किया था। 

ये भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, एक के पिता के इशारे पर चलता है BCCI

rajasthan royals Sanju Samson Josh Buttler IPL 2025