RCB: आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होने जा रही है। इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन की शुरुआत से पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले एक स्टार ऑलराउंडर ने इंडियन लीग में खेलने से इनकार कर दिया है, जिससे डिफेंडिंग चैंपियन की आगामी टूर्नामेंट की तैयारियों को झटका लगा है। अब आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी, जिसने RCB को टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही परेशानी में डाल दिया है।
RCB को लगा टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही बड़ा झटका
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/335958306_163288532870196_8442935588448533694_n.png)
दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत से पहले 2025 महिला प्रीमियर लीग के शुरू होने वाला है बस कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में आरसीबी (RCB) के प्रशंसकों को चौंकाने वाली खबर मिली है. दरअसल ऑलराउंडर सोफी डिवाइन इस बार महिला प्रीमियर लीग में नहीं खेलेंगी. गत चैंपियन आरसीबी के लिए यह बड़ा झटका है. सोफी डिवाइन (Sophie Devine) इस सत्र में महिला प्रीमियर लीग में नहीं खेलेंगी. क्योंकि उन्होंने क्रिकेट से अनिश्चितका के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इस खबर की पुष्टि की है लेकिन सोफी डिवाइन के नहीं खेलने का कोई विशेष कारण नहीं बताया है.
सोफी डिवाइन ने खिताब जीतने में की थी मदद
सोफी डिवाइन ने महिला प्रीमियर लीग में 18 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23 की औसत से 402 रन बनाए हैं और 9 विकेट लिए हैं. सोफी ने 2024 आईपीएल में आरसीबी (RCB) को अपनी पहली ट्रॉफी जीतने में भी अहम भूमिका निभाई. लेकिन इस साल सीजन शुरू होने से पहले उन्होंने ये पुष्टि कर दी है कि वो टीम के लिए उपलब्ध नहीं हैं और संभावना है कि उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा. लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में किया अब तक ऐसा परफॉर्म
आरसीबी (RCB) प्लेयर सोफी डिवाइन न्यूजीलैंड की एक महान क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 152 एकदिवसीय मैच खेले और 31 की औसत से 3990 रन बनाए. उन्होंने 107 विकेट लिये हैं. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है तथा 3391 रन बनाए हैं तथा 117 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़िए: IPL 2025 से पहले हर जगह फ्लॉप हो रहे खिलाड़ियों खिलाड़ियों के बाद RCB के जान में जान, इस बल्लेबाज ने तबाही मचाकर जड़े 92 रन