IPL 2025 से पहले प्रीति जिंटा ने खेला मास्टरस्ट्रोक, अब पंजाब को पहला टाइटल जीतने से नहीं रोक सकती कोई भी फ्रेंचाइजी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2025 से पहले प्रीति जिंटा ने चला मास्टर दांव, अब आईपीएल में Punjab Kings को पहला टाइटल जीतने से कोई नहीं रोक सकता 

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की तैयारियां शुरू हो चुकी है. BCCI 18वें सीजन के लिए इस साल दिसंबर में मेगा ऑक्शन आयोजित करा सकता है. लेकिन, उससे पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की सह-मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) एक्शन में दिख रही है. उन्होंने आईपीएल का पहले खिताब जीतने बड़ा दांव खेल दिया है. आइए जानते हैं फ्रेंचाइजी की इस बड़ी चाल के बारे में...

IPL 2025 से पहले प्रीति जिंटा ने चली बड़ी चाल

  • पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की सह-मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की नजरे IPL 2025 पर टीकी है.
  • पिछले साल पंजाब किंग्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा.
  • जिसकी वजह से प्रीति जिंटा विदेश हेड कोच ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) को रिलीज करने का मंशा बना ली है.
  • हालांकि, ट्रेवर बेलिस को 2 सालों के लिए चुना था. मगर, उनके नेतृत्व टीम सुपर-4 का सफर भी तय नहीं कर सकी.
  • बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब किंग्स को इंडियन कोच की तलाश है.

पिछसे साल कुछ ऐसा रहा पंजाब का प्रदर्शन

  • पंजाब किंग्स को पिछले साल कप्तान के रूप में बड़ा झटका लगा. शिखर धवन शुरूआती मैच खेलने के बाद इंजर्ड हो गए.
  • उनकी वापसी नहीं होने पर सैम करण को कप्तान चुना गया. उनकी कप्तानी में टीम की हालात बद से बदत्तर हो गई.
  • बता दें कि पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 में 14 मैच खेले थे. जिसमें 9 मैचों में शर्मनाक हार मिली. जबकि 5 मैचों में जीत नसीब हुई.
  • इस खराब प्रदर्शन के बाज पंजाब की टीम पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर रही.

पहला टाइटल जीतने पर होगी पंजाब की नजर

  • आईपीएल को 17 साल पूरे हो चुके हैं. इस साल आईपीएल 18वें साल में प्रवेश कर जाएगा. लेकिन, पंजाब किंग्स  के हाथ अभी भी खाली है.
  • पंजाब 17 सालों के बाद भी आईपीएल में अपनी पहली ट्रॉफी जीतने की तलाश में है. ता दें कि पंजाब ने साल 2014 में फाइनल का सफर तय किया था.
  • जहां गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर से हार झेलनी पड़ी थी. उसके बाद से पंजाब नॉकआउट मुकाबलों के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई है.
  • वहीं IPL 2025 में मेगा ऑक्शन होना है. जहां पंजाब को नई टीम चुनने का मौका मिलेगा.
  • प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की पूरी कोशिश रहेगी कि ऐसे धुरंधरों का खरीदा जाए तो फ्रेंचाइजी को पहला टाइटल जीता सके.

यह भी पढ़े: बड़ी खबर: मोर्कल या जहीर खान नहीं, 235 विकेट लेने वाला ये भारतीय दिग्गज बनेगा गेंदबाजी कोच, इस खबर ने मचा दिया तहलका

PUNJAB KINGS preity zinta IPL 2025 Trevor Bayliss