IPL 2025 ऑक्शन से पहले पंजाब में हुई खूंखार दिग्गज की एंट्री, ठोक चुका है 19 हजार से ज्यादा रन

Published - 04 Aug 2024, 06:07 AM

before-ipl 2025-punjab-cricket-association-appointed-wasim-jaffer-as-head-coach-of-punjab

IPL 2025 का मेगा ऑक्शन दिसंबर में होगा। इससे पहले क्रिकेट के गलियारों में मेगा ऑक्शन की चर्चा तेज हो गई है। इसी कड़ी में प्रीति जिंटा की मालिकाना हकवाली पंजाब किंग्स को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक एक दिग्गज खिलाड़ी फ्रेंचाइजी से जुड़ने वाला है। आपको बता दें कि पिछले कई सीजन से टीम का प्रदर्शन काफी निचले स्तर पर देखने को मिल रहा है। ऐसे में IPL 2025 ऑक्शन से पहले टीम बदलाव करते हुए एक दिग्गज खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने जा रही है। आइए आपको बताते हैं इस दिग्गज खिलाड़ी के बारे में?

पंजाब ने इस दिग्गज को किया शामिल

  • आपको बता दें कि ऐसी अफवाहें थी कि वसीम जाफर IPL 2025 सीजन के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के मुख्य कोच के तौर पर ट्रेवर बेलिस की जगह ले सकते हैं।
  • जाफर ने 2019 से 2021 तक टीम के बल्लेबाजी कोच और बाद में बल्लेबाजी सलाहकार के तौर पर काम किया।
  • लेकिन बाद में उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि अब एक बार फिर वह कोचिंग की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

IPL 2025 से पहले वसीम जाफर पंजाब से जुड़े

  • हालांकि वसीम जाफर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए नहीं बल्कि घरेलू टूर्नामेंट के लिए पंजाब की स्टेट टीम के हेड कोच के तौर पर जुड़े हैं।
  • पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर को आगामी घरेलू सीजन के लिए सीनियर पुरुष टीम का हेड कोच नियुक्त किया है।
  • पंजाब क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमरजीत सिंह मेहता ने वसीम जाफर को पंजाब पुरुष सीनियर टीम का हेड कोच नियुक्त किए जाने की पुष्टि की।
  • अमरजीत ने कहा कि जाफर का अनुभव और विशेषज्ञता टीम को सफलता की ओर ले जाएगी। उन्होंने कहा कि पीसीए उनके साथ काम करने का मौका नहीं गंवाना चाहता।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं जाफर

  • 46 वर्षीय जाफर उत्तराखंड और ओडिशा स्टेट क्रिकेट टीमों के साथ भी हेड कोच के तौर पर काम कर चुके हैं। उनके इस साल IPL 2025 में भी कोच के तौर पर दिखने की उम्मीद थी.
  • इसके अलावा अगर जाफर के क्रिकेट करियर की बात करें तो वह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
  • उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 19410 रन बनाए हैं. इसके लिए उन्होंने कुल 260 पारियों में का सहारा लिया। इस फॉर्मेट में वो 57 शतक और 91 अर्धशतक भी ठोक चुके है. हालांकि भारत के लिए उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले।
  • पूर्व दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मुंबई राज्य टीम को 2008-09 और 2009-10 में दो रणजी खिताब दिलाए।
  • उन्होंने 2010 की शुरुआत में दलीप ट्रॉफी में जीत के लिए वेस्ट ज़ोन की कप्तानी भी की।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे इस भारतीय खिलाड़ी ने कटाई गौतम गंभीर की नाक, हर मैच में हो रहा फ्लॉप

Tagged:

IPL 2025 Punjab Cricket Association PUNJAB KINGS wasim jaffer
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.