राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid )ने हाल ही में भारतीय टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा सौंप दिया है. उनकी जगह पर गौतम गंभीर हेड कोच नियुक्त किए गए हैं. भारतीय हेड कोच पद छोड़ने के बाद राहुल आईपीएल की किसी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ सकते हैं. हालांकि आईपीएल 2025 से पहले राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ पर एक फ्रेंचाइजी मेहरबान हुई है. उन्हें मोटी रकम देकर अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है.
Rahul Dravid के बेटे की बल्ले-बल्ले
- राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid)भी क्रिकेट खेलते हैं. वो अपने पिता की तरह ही भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होकर अहम योगदान देना चाहते हैं.
- समित कर्णाटक का प्रितिनिधित्व कर चुके हैं. बीते साल उन्होंने कूच बेहार ट्रॉफी में कर्णाटक के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. हालांकि अब समित को कर्णाटक टी-20 लीग में खेलने का मौका मिला है.
- वो महाराजा ट्रॉफी में मैसूर वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए दखाई देंगे. इसके लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें 50 हज़ार रुपये का भुगतान किया है. समित अब जुनियर क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद सीनीयर प्रारूप में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.
Rahul Dravid's son, Samit Dravid signed by Mysuru Warriors in the Maharaja Trophy.
- Price was 50,000 INR in the auction. pic.twitter.com/0WBTlb5G8t
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 26, 2024
जम्मू के खिलाफ खेली थी शानदार पारी
- बीसीसीआई की ओर से आयोजित कूच बेहार अंडर -19 ट्रॉफी में समित ने बीते वर्ष कई यादगार पारियां खेली थी. सबसे अहम पारी उन्होंने जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेली थी.
- उन्होंने 159 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 98 रन बनाए थे और अपनी टीम को जीता दिलाई थी. समित ने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और 1 छक्के भी जड़े थे.
- जिसकी वजह से अब उन्हें कर्णाटक के सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा. महाराजा कप में वो करुण नायर की अगुवाई वाली मैसूर वॉरियर्स की ओर से हिस्सा लेंगे.
- इस लीग में कई भारतीय खिलाड़ियों के अलावा कर्णाटक की ओर से राज्य का सीनीयर लेवल पर प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं.
मैसूर वॉरियर्स का फुल स्क्वाड
करुण नायर (कप्तान), कार्तिक सीए, मनोज भंडागे, कार्तिक एस यू, सुचित जे, गौतम के, विद्याधर पाटिल, वेंकटेश एम, हर्षिल धर्माणी, गौतम मिश्रा, धनुष गौड़ा, समित द्रविड़, दीपक देवाडिगा, सुमित कुमार, स्मयन श्रीवास्तव, जैस्पर ईजे, प्रसिद्ध कृष्णा , मोहम्मद सरफराज अशरफ.