IPL 2025 से पहले सुनील शेट्टी के दामाद को मिला बड़ा तोहफा, KL Rahul पत्नी अथिया शेट्टी के साथ ऑक्शन करेंगे होस्ट 
IPL 2025 से पहले सुनील शेट्टी के दामाद को मिला बड़ा तोहफा, KL Rahul पत्नी अथिया शेट्टी के साथ ऑक्शन करेंगे होस्ट 

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के स्क्वाड में चुना गया. पहले मैच में केएल राहुल कोई छाप नहीं छोड़ पाए. वह 43 गेदों में 31 रनों पर आउट हो गए. लेकिन, इस बीच बड़ी खबर सामने  आ रही है. IPL 2025 से पहले सुनील शेट्टी के दामाद  केएल राहुल अपनी पत्नी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के साथ इस टूर्नामेंट में नीलामी को होस्ट करते हुए नजर आएंगे.

KL Rahul पत्नी अथिया शेट्टी के साथ ऑक्शन करेंगे होस्ट

  • भारतीय क्रिकेटर्स केएल राहुल (KL Rahul) और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. हाल ही में दोनों को अनंत अंबानी की शादी में एक साथ देखा गया था. एक बार फिर केएल राहुल और आथिया शेट्टी की जोड़ी एक साथ देखने को मिलेगी.
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल और अथिया शेट्टी एक क्रिकेट नीलामी आयोजित करेंगे. जिसमें दिग्गज क्रिकेटरों द्वारा श्रवण बाधित और दिव्यांग बच्चों की मदद के लिए दान की गई कुछ यादगार चीजें शामिल होंगी.

 चैरिटी वेंचर का नाम ‘क्रिकेट फॉर ए कॉज’

  • क्रिकेट की दुनिया में कई भारतीय खिलाड़ी किसी ना किसी संस्था से जुड़े हुए हैं. वह चैरिची और फाउंडेशन के जरिए लोगों मदद करने में पिछे नहीं हटते हैं. वहीं अब केएल राहुल (KL Rahul) और आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) भी शुरूआत करने जा रहे हैं.
  • जिसका नाम क्रिकेट फॉर ए कॉज रखा है. इस फाउंडेशन के तहत खिलाड़ी अपनी फेवरेट चीजें डोनेट करेंगे और फाउंडेशन के लिए धन जुटाने अहम किरदार अदा करेंगे.

साल 2023 में रचाई थी शादी

  • केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की प्रेम कहानी किसी छिपी नहीं है. इस खूबसूरत कपल ने एक दूसरे को काफी समय डेट किया. 3 साल के लंबे अर्से के बाद साल 2023 में दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली.
  • फिलहाल भारतीय क्रिकेटर अथिया शेट्टी हैप्ली लाइफ गुजार रहे हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन रोमांटिंक फोटो शेयर करते  रहते हैं. फैंस भी लाइक और शेयर करने में कोई कसर नहीं छोड़ते.

यह भी पढ़े: अगर श्रीलंका के खिलाफ जीतना है दूसरा ODI, तो हर हाल में इस खिलाड़ी को करना होगा बाहर, नहीं तो हारकर लौटेंगे रोहित

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...