IPL 2025 से पहले इस ओपनर ने रातों-रात बांधा अपना बोरिया बिस्तर, GT छोड़ इस टीम से खेलने का किया ऐलान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Before IPL 2025, Wriddhiman Saha will play for West Bengal in domestic tournament

आईपीएल 2025 (IPL 2025)से पहले सभी टीमें अपनी तैयारी में जुट चुकी हैं. सीज़न का आगाज़ मार्च से शुरू होने की उम्मीद है. आईपीएल 2022 की विजेता गुजरात टाइटंस भी अपना चौथा सीज़न खेलने के लिए तैयार है. हालांकि आईपीएल 2025 से पहले गुजरात टाइटंस के एक बल्लेबाज़ ने अपनी टीम का साथ छोड़कर नई टीम के साथ खेलने का ऐलान किया है. आगामी सीज़न में ये खिलाड़ी नई टीम के साथ नज़र आएगा.

IPL 2025 से पहले हुआ बदलाव

  • आईपीएल 2025 (IPL 2025)से पहले जीटी के सलामी बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा ने आगामी घरेलू टूर्नामेंट में पश्चिम बंगाल की ओर से खेलने का फैसला किया है. पिछला सीज़न साहा ने त्रिपुरा की ओर से खेला था.
  • हालांकि अब आगामी सीज़न वो अपनी पुरानी टीम के साथ खेलेंगे. साहा बंगाल से आते हैं ऐसे में उन्होंने अपने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत भी पश्चिम बंगाल के साथ की थी. लेकिन बीच में उन्होंने त्रिपुरा की ओर से खेलने का फैसला किया था

ऐसा रह था प्रदर्शन

  • त्रिपुरा की ओर से खेलते हुए साहा ने औसतन प्रदर्शन किया था. वे उम्मीद के मुताबिक रन नहीं बना सके थे. उन्होंने खेले गए 7 मैच में औसतन बल्लेबाज़ी करते हुए 34.62 की औसत के साथ 277 रनों को अपने नाम किया.
  • हालांकि इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी अपने नाम किया. हालांकि अब आगामी सीज़न में साहा एक बार फिर से बंगाल की टीम से खेलते हुए नज़र आएंगे.
  • उन्होंने अब तक 136 प्रथम श्रेणी मैच में 41.99 की औसत के साथ 7013 रनों को अपने नाम किया है, वहीं 116 लिस्ट A मैच में उन्होंने 40.42 की औसत के साथ 3072 रन बनाए हैं, जबकि 255 टी-20 मैच में उन्होंने 4655 रनों को अपने नाम किया.

आईपीएल 2024 रहा था खराब

  • साहा ने आईपीएल 2024 में खेले गए 9 मैच में 15.11 की औसत के साथ 136 रनों को अपने नाम किया था. वे अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान लगातार संघर्ष करते हुए देखे गए थे.
  • हालांकि आईपीएल 2023 में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 17 मैच में 371 रनों को अपने नाम का था.

ये भी पढ़ें: रोहित-विराट की एक साथ छुट्टी करने का दम रखता है ये खिलाड़ी, ओपन से नंबर-7 तक करता है बल्लेबाजी, संभालता है कप्तानी

Wridhiman Saha Gujarat Titans Ranji Trophy 2023-24 IPL 2025