इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 18वें सीजन में मैगा ऑक्शन के लिए तैयारिया पूरी कर ली है. जिसके लिए जल्द ऑफिशियली डेट और वेन्यू की घोषणा कर दी गई जाएगी. लेकिन, उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पिछले साल जिस नियम को खत्म करने के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मांग की थी. अब उस नियम को बीसीसीआई ने बंद कर दिया है.
IPL 2025 से पहले BCCI ने इस नियम को हटाया
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन के शुरू होने में अभी कुछ महीनों का समय बाकी है. लेकिन, उससे पहले BCCI ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से हटा दिया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को स्टेट एसोसिएशन को जानकारी दी कि मौजूदा सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर रूल के प्रवधान को खत्म करने का निर्णय लिया है.
आईपीएल में बरकरार रहेगा यह नियम
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भले इम्पैक्ट प्लेयर रूल को हटा दिया हो. लेकिन आईपीएल में यह नियम जारी रहेगा. बता दे कि बीसीसीआई ने 18वें सीजन के रिटेंशन नियम जारी किए थे. जिसमें बोर्ड ने फैसला किया था कि यह आईपीएल में आगामी दो साल यास 2027 तक बरकरार रखने का फैसला किया है. बता दें कि इस नियम के तहत 12 खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलता है. इस नियम को आईपीएल को रोमांचक बनाने के लिए लागू किया गया है.
रोहित-विराट ने की थी इस नियम की आलोचना
इम्पैक्ट प्लेयर रूल के आने के बाद ऑल राउंडर काफी प्रभावित हुए. उन्हें अपनी स्कीन दिखाने का मौका नहीं मिल पा रहा है. इस नियम से कई खिलाड़ियों ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की. इस लिस्ट में मुंबई पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का भी नाम शामिल है. दोनों खिलाड़ियों ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल को आईपीएल से हटाने की मांग उठाई थी.
The BCCI scraps 'Impact Player' rule in Syed Mushtaq Ali Trophy. (Cricbuzz). pic.twitter.com/GzK9x6NOII
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 14, 2024
यह भी पढ़े: भारत-पाकिस्तान के खिलाफ Australia Cricket Team का ऐलान, इन 3 खूंखार खिलाड़ियों की हुई वापसी