New Update
आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले सभी फ्रेंचाइजी में बड़े बदलाव होने हैं. खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम के कप्तानों में भी बड़ा बदलाव किया जाएगा. इसके अलावा कोचिंग स्टाफ के रूप में भी कई पूर्व खिलाड़ियों की किस्मत चमकेगी. वहीं 17 साल से आईपीएल ट्रॉफी का सूखा झेल रही पंजाब किंग्स भी अपने खेमे में बड़ा बदलाव करने के लिए तैयार है. आने वाले सीज़न से पहले पंजाब अपने दल से एक सदस्य को बाहर कर सकती है. ये सदस्य 2 साल से टीम के साथ जुड़ा हुआ है.
IPL 2025 से पहले पंजाब में बदलाव
- आईपीएल 2025 (IPL 2025)से पहले पंजाब किंग्स की टीम में कई खिलाड़ियों की वदाई भी तय मानी जा रही है. साथ ही कोचिंग युनिट में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.
- मीडिया रिपोर्ट्स की अनुसार पंजाब किंग्स अपने हेड कोच ट्रेवर बोलिस को बाहर निकाल सकती है. 2 साल पहले ही उन्हें पंजाब का हेड कोच नियुक्त किया गया था.
- लेकिन उनकी कोचिंग में पंजाब का प्रदर्शन खराब रहा था. पंजाब ने 2 साल के लिए उनके साथ कॉन्टैक्ट किया था. ऐसे में आईपीएल 2025 से पहले बोलिस का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है और पंजाब उन्हें दुबारा रिटेन करने के मूड में नहीं है.
भारतीय कोच की तलाश में पंजाब
- पंजाब किंग्स भारतीय कोच को अधिक महत्व दे सकती है. हाल ही में देखा गया है कि केकेआर ने विदेशी कोच पर भरोसा न करते हुए गौतम गंभीर को अपना मेंटॉर बनाया. उन्होंने केकेआर को चैंपियन भी बनाया.
- वहीं गुजरात टाइटंस ने भी आशीष नेहरा के उपर भरोसा जताया. उन्होंने अपनी कोचिंग में पहली बार में ही जीटी को खिताब जीताया. ऐसे में पंजाब भी अपने हेड कोच में भारतीय कोच को शामिल कर सकती है.
कप्तानी में हो सकता है बड़ा बदलाव
- पंजाब किंग्स सकता पिछले 17 साल में एक भी खिताब को अपने नहीं कर पाई है. नियामित कप्तान शिखर धवन लगातार 2 साल से पंजाब को बीच मझदार में छोड़ कर ही चोटिल हो रहे हैं.
- आईपीएल 2023 में भी उन्हें चोटिल होने की वजह से कप्तानी छोड़नी पड़ी. जबकि 2024 में भी कुछ ऐसा ही देखा गया. बीच सीज़न इंजरी की वजह से कप्तानी छोड़नी पड़ी.
- ऐसे में पंजाब किसी युवा खिलाड़ियों को कप्तान बना सकती है. मेगा ऑक्शन में पंजाब कि निगाहें अपने नए कप्तान पर भी रहने वाली है.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: मोर्कल या जहीर खान नहीं, 235 विकेट लेने वाला ये भारतीय दिग्गज बनेगा गेंदबाजी कोच, इस खबर ने मचा दिया तहलका