Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. वहीं मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. रिपोर्ट्स की माने को कप्तान शिखर धवन को रिलीज किया जा सकता है.
जिसका खुलासा आने वाले दिनों में रिटेंशन लिस्ट के जरिए हो जाएगा. लेकिन, इस बीच बड़ी जानकारी सामने आई है. एक दिग्गज ने 18वें सीजन से पहले पंजाब किंग्स का साथ छोड़ प्रीति जिंटा (Preity Zinta) को बड़ा झटका दे दिया है.
IPL 2025 से पहले इस दिग्गज ने Punjab Kings से तोड़ा नाता
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के18वें सीजन से पहले एक्शन में दिख रही है. प्रीति जिंटा एक बाद एक ताबड़तोड़ फैसले ले रही है. इस बीच एक ओर बड़ी खबर सामने आ रही है. TOI के अनुसार डाइरेक्टर ऑफ क्रिकेट डेवलपटमेंट संजय बांगर (Sanjay Bangar) को हटा दिया. इसके अलावा हेड कोच ट्रेवर बेलिस को फ्रेंचाइजी ने उनके पद से मुक्त कर दिया है.
Sanjay Bangar पर खराब प्रदर्शन वजह से गिरी गाज
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का पिछले साल निराशाजनक प्रदर्शन रहा. शिखर धवन के चोटिल होने के बाद सैम करन को कप्तान बनाया गया. उनकी कप्तानी में पंजाब को 14 मैचों में सिर्फ 5 जीत मिली जबकि 9 मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. फ्रेंचाइजी पिछले 10 सालों से प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी है.
बता दें कि दूसरी ओर संजय बांगर ने 2014 से 2016 तक पंजाब किंग्स के हेड कोच रहे थे. वहीं साल 2023 में फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर संजय बांगर की ओर रूख किया और नए रोल यानी डाइरेक्टर की कुर्सी पर बैठाया. लेकिन, साल 2024 में टीम का हालात सुधरने की बजाए और खराब हो गए. शायद यही वजह रही होगी कि प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने IPL 2025 से पहले संजय बांगर की टीम से छुट्टी कर दी.
PUNJAB KINGS PART WAYS WITH SANJAY BANGER. (TOI). pic.twitter.com/1G1dMdC0US
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 26, 2024
रिकी पोंटिंग को चुना नया हेड कोच
ट्रेवर बेलिस पिछले 2 साल से पंजाब किंग्स में हेड कोच की भूमिका निभा रहे थे. उनका कार्यकला में टीम टाइटल जीतने की बात तो छोड़ ही दीजिए टॉप-4 में भी जगह नहीं बना सकी. जिसकी वजह से ट्रेवर बेलिस की विदाई कर दी गई और प्रीति जिंटा ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग को नया हेड कोच नियुक्त किया.