IPL 2024 से पहले गद्दारी पर उतरे युजवेंद्र चहल, राजस्थान को छोड़ इस फ्रेंचाइजी को कर रहे खुलकर सपोर्ट, पोस्ट देख हैरत में टीम

Published - 25 Feb 2024, 08:23 AM

before ipl 2024 yuzvendra-chahal-supporting-rcb-in-wpl-2024 not rr

Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं. IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और इस साल एक बार भी चहल की फिरकी का जादु फैंस को दिखेगा. चहल ने लीग की तैयारी शुरु कर दी है. क्रिकेट के अलावा ये खिलाड़ी सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहता है. चहल की ताजा पोस्ट ने भी उन्हें एक बार फिर से चर्चा में ला दिया है.

Yuzvendra Chahal का पोस्ट चर्चा में

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

आईपीएल 2024 से पहले भारत में महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) खेली जा रही है. बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 24 फरवरी आरसीबी और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला गया. मैच को लेकर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है जो वायरल हो रहा है. पोस्ट में इस गेंदबाज ने स्टेडियम का नाम लिखते हुए दिल वाली इमोजी बनाई है साथ ही हैशटेग लेग स्पिनर लिखा है.

इसके अलावा WPL 2024, आरसीबी और यूपी वॉरियर्स को टैग किया है. चहल खुद लेग स्पिनर हैं लेकिन इस पोस्ट में उन्होंने ये शब्द बैंगलोर की लेग स्पिनर शोभना आशा के लिए लिखा है जिन्होंने 5 विकेट लेकर बैंगलोर को जीत दिलाई. अब इससे सवाल उठता है कि चहल विमेन प्रीमियर लीग में क्या बैंगलोर को सपोर्ट कर रहे हैं.

टीम से पुराना नाता

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

दरअसल, बैंगलोर और चिन्नास्वामी स्टेडिमय से युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का पुराना नाता रहा है. वे IPL में लंबे समय तक आरसीबी का हिस्सा रहे हैं और टीम के साथ रहते हुए काफी सफलता और शोहरत कमाई है. 2022 की नीलामी में वे राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा जरुर बने लेकिन ये उनकी अपनी इच्छा नहीं थी और उन्होंने बैंगलोर द्वारा नीलामी में उन्हें न खरीदने की आलोचना भी की थी.

33 साल के चहल 2014 से 2021 तक आरसीबी का हिस्सा रहे और इस दौरान 113 मैचों में 139 विकेट लिए. 8 साल इस टीम के साथ रहने के बाद वे टीम से अलग जरुर हैं लेकिन टीम के लिए उनकी अच्छी भावनाएं कम नहीं हुई हैं और ये उनके सोशल मीडिया पोस्ट से स्पष्ट हो जाती हैं.

राजस्थान रॉयल्स के स्टार परफॉर्मर

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

2023 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बनने के बाद से युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इस टीम के लिए भी उम्दा प्रदर्शन किया है और 31 मैचों में 48 विकेट ले चुके हैं. 2023 में राजस्थान आईपीएल के फाइनल में पहुँची थी जिसमें इस गेंदबाज का अहम योगदान रहा था. आगामी सीजन में भी टीम इस दिग्गज गेंदबाज से ऐसी ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.

ये भी पढ़ें- फिफ्टी ठोक ध्रुव जुरेल ने फौजी पिता को किया सैल्यूट, तो कप्तान रोहित-सरफराज ने बजाई जमकर ताली, जश्न का VIDEO वायरल

ये भी पढ़ें- अंपायर से लड़ाई करना वानिंदु हसरंगा के लिए पड़ा भारी, बर्बाद होने की कगार पर करियर, ICC ने लगाया बैन

Tagged:

WPL 2024 IPL 2024 Yuzvendra Chahal