icc-imposed-2-match-ban-on-wanindu-hasaranga-for-abusing-umpire-during-sl-vs-afg-t20-series

Wanindu Hasaranga: श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच हाल ही में 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेली गई जिसमें श्रीलंका ने 2-1से जीत हासिल की. सीरीज जीत के बाद खुल श्रीलंकाई टीम को उस समय बड़ा झटका लगा जब टीम के कप्तान वानिंदु हसंरगा (Wanindu Hasaranga) को आईसीसी (ICC) के एक्शन का शिकार होना पड़ा. हसरंगा को क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने बैन कर दिया है. वे सिर्फ कप्तान नहीं बल्कि टीम के अहम खिलाड़ी हैं इसलिए उनका बैन होना टीम के लिए मुश्किल खड़ी करने वाला है. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

Wanindu Hasaranga पर आईसीसी ने लिया बड़ा एक्शन

wanindu hasaranga
Wanindu Hasaranga

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी 20 मैच 21 फरवरी को खेला गया था. इस मैच में श्रीलंकाई कप्तान वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने नो बॉल न देने के लिए अंपायर लिंडन हैनिबल के खिलाफ अपशब्द कहे थे. आईसीसी (ICC) की जांच में वे दोषी पाए गए और उन्हें 3 डिमेरिट पांइट्स दिए गए. पिछले 24 महीने के दौरान उनके 5 डिमेरिट पाइंटस् हो गए हैं. आईसीसी के नए नियम के मुताबिक 5 डिमेरिट पाइंट्स के बाद खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगाना अनिवार्य है. इसी नियम के तहत हसरंगा को बैन किया गया है.

इतने मैचों के लिए हुए बैन

Wanindu Hasaranga
Wanindu Hasaranga

आईसीसी द्वारा वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को एक टेस्ट या फिर दो वनडे या दो टी 20 से बैन किया गया है. टेस्ट से वे संन्यास ले चुके हैं इसलिए वनडे या टी 20 जो भी सीरीज श्रीलंका खेलेगा. उसके पहले दो मैचो में वे नहीं खेल पाएंगे. बैन के साथ ही हसरंगा को भविष्य में आईसीसी के नियमों का पालन करने का भी आदेश दिया गया है. अगर वे इसमें सुधार नहीं लाते हैं तो उनके खिलाफ और कड़ा एक्शन हो सकता है.

इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे हसरंगा

Wanindu Hasaranga
Wanindu Hasaranga

श्रीलंका की अगली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ है. इस सीरीज में 3 टी 20 और 3 वनडे मैच खेले जाने है. पहले टी 20 सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 4 मार्च से हो रही है. 4 और 6 मार्च को खेले जाने वाले शुरुआती दो टी 20 मुकाबलों में वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) श्रीलंकाई टीम का हिस्सा नहीं होंगे. तीसरे टी 20 से वे टीम में वापसी करेंगे.

ये भी पढ़ें- ईशान किशन की तरह BCCI से पंगा लेने की सजा भुगत रहे ये 3 खिलाड़ी, एक को तो छोड़ना पड़ा देश

ये भी पढ़ें- जिसने हर बार बचाई टीम इंडिया की लाज, उसे BCCI नहीं डाल रही घास, अब T20 वर्ल्ड कप से किया बाहर