Virat Kohli: भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) फिलहाल निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से दूर है. इसके बाद उन्हें संभवतः आईपीएल में ही खेलता हुआ जाएगा. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 17वां सीजन मार्च में शुरु होने की उम्मीद है. इस टूर्नामेंट के शुरु होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है.
उससे पहले फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इस साल अपना पहला सीजन जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. उससे पहले फैंस के लिए खुशी की बात यह कि विराट कोहली (Virat Kohli) का जिगरी दोस्त जबरदस्त फॉर्म में लौट चुका है जो फ्रेंचाइजी का इस साल चैंपियन बनने का सपना पूरा कर सकता है.
IPL 2024 से पहले Virat Kohli को मिली खुशखबरी
फैंस बड़ी बेसब्री से हर साल की तरह इस साल भी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का इंतजार कर रहे हैं. RCB के फैंस चाहेंगे कि उनकी पसंदीदा टीम आईपीएल का पहला खिताब जीतने में सफल रहे. बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) भी अच्छी लय में है. उन्होंने विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा 765 रन बनाए थे.
वहीं उनका जिगरी दोस्त ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) शानदार फॉर्म में हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने धमाकेदार बैटिंग करते हुए मात्र 55 गेंदों में नाबाद 120 रन ठोक डाले. इस दौरान मैक्सवेल के बल्ले से 12 चौके और 8 छक्के देखने को मिले. उनकी इस फॉर्म का RCB को आईपीएल 2024 में पूरा फायदा मिल सकता है.
Glenn Maxwell ने टी20 में जड़ा पांचवा शतक
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामने में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बराबरी कर ली है. मैक्सवेल के टी20 में 5 शतक हो गए हैं. इससे पहले हिटमैन टॉप पर बने हुए थे.
बता दें कि इसके अलावा उन्होंने भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को पीछे छोड़ दिया है. उनके नाम इस प्रारूप में 4 शतक है. वही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम(Babar Azam) ने इस प्रारूप में 3 और विराट कोहली (Virat Kohli) ने 1 शतक लगाया है.