DC-CSK या SRH नहीं, मुंबई इंडियंस को छोड़ने के बाद इस टीम की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा, खुद खुलासा कर फैंस को दी खुशखबरी
Published - 28 Feb 2024, 05:52 AM

Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 17वे सीजन का बिगुल 22 मार्च से बजने जा रहा हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेला जाएगा. लेकिन, उससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चर्चाओं में बने हुए हैं.
हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने के इस बात ने तूल पकड़ लिया कि रोहित को किसी और टीम के लिए कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसी सोशल मीडिया पर सर्चा है. वहीं इस बीत मुंबई के पूर्व कप्तान हिटमैन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं. जिसमें उन्होंने खुद बताया कि IPL में वो मुंबई इंडियंस के अलावा किस टीम की कमान संभालेंगे?
MI के बाद इस टीम की कप्तानी करेंगे Rohit Sharma
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/rohit-sharma-breaks-silence-on-being-stripped-of-mi-captaincy-in-ipl-2024-1024x538.jpg)
IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बड़ा झटका दिया. फ्रेंचाइजी ने रोहित को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को नया कप्तान बना दिया. MI के इस फैसले के बाद फैंस ही नहीं टीम के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव भी निराश नजर आए. इन दोनों खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर अपना नाराजगी जाहिर की.
खैर! यह देखना दिलचस्प होगा कि वह रोहित शर्मा इस साल हार्दिक पांड्या की कप्तानी किस तरह से परफोर्म करते हुए नजर आते हैं? हालांकि, रोहित मुंबई का साथ छोड़ते हैं कोई भी टीम उन्हें कप्तानी का पद ऑफर कर सकती है.
लेकिन, शर्मा जी के दिल में क्या है वह किस टीम के के कप्तान बनना चाहेंगे. इस बात का खुलासा उन्होंने दिए एक इंटरव्यू में कर दिया है. वायरल वीडियो में पूछा गया कि IPL में आप मुंबई इंडियंस के अलावा किस टीम की कमान संभालना पसंद करेंगे? तो रोहित शर्मा ने मुस्कुराते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम लिया. इसके पीछे वजह यह कि हिटमैन को ईडन गार्डन का मैदान काफी पसंद है.
IPL के सबसे सफल कप्तानों में से एक है रोहित शर्मा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Rohit-Sharma-3-3-1024x538.jpg)
मुंबई इंडियंस के लिए जो काम रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े मानचिन चेहरे नहीं कर सकें. वह काम 25 साल की उम्र में MI से जुड़ने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कर दिखाया. फ्रेंचाइजी आईपीएल में उनकी कप्तानी का लोहा मानती है. रोहित आईपीएल के सबसे सफल कप्तानो में शुमार होते हैं. उन्होंने मुंबई को अपनी कैप्टेंसी में 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में चैंपियन बनाया.
यहां देखें वीडियो..
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: श्रीलंका ODI सीरीज के लिए भारत की युवा टीम का ऐलान! 24 साल का खिलाड़ी बना कप्तान, तो इन 6 ओपनर को मिला मौका
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर