IPL 2024 से पहले बड़ा उलटफेर, RCB के इस खूंखार खिलाड़ी की हुई MI में एंट्री, सदमे में करोड़ों फैंस

Published - 14 Feb 2024, 05:42 AM

IPL 2024 से पहले बड़ा उलटफेर, RCB के इस खूंखार खिलाड़ी की हुई MI में एंट्री, सदमे में करोड़ों फैंस

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर पाकिस्तान प्रीमियर लीग (PSL) को बनाया गया है. जिसका 9वां सीजन 17 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. पड़ोसी मुल्क ने इस टूर्नामेंट के लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली गई हैं. जबकि भारत में IPL 2024 का आगाज मार्च में हो सकता है. लेकिन, इससे पहले एक बड़ी एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के घातक प्लेयर की एंट्री मुंबई इंडियंस में हो गई है.

IPL 2024 से पहले RCB का खिलाड़ी इस टीम से जुड़ा

Reece Topley

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर( RCB) के तेज गेंदबाज रीस टॉपले (Reece Topley) आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले UEA में खेली जा रही इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) को ज्वॉइन कर लिया है. MI ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि रीस टॉपले क्वालीफायर 1 के मुकाबले से पहले टीम के साथ जुड़ गए हैं.

रीस टॉपले एमआई अमीरात (MI Emirates) की और से खेलते हुए नजर आएंगे. बता दें कि ILT20 का पहला क्लालिफायर-1 एमआई अमीरात और गल्फ गेन्ट्स (MI Emirates vs Gulf Giants) के बीच बुधवार को खेला जाएगा. इस अहम मुकाबले में कप्तान कीरोन पोलार्ड RCB के तेज गेंदबाज रीस टॉपले को एकादश में शामिल कर सकते हैं.

PSL को लगाया चुना, IPL में बिखेंगे अपना जलवा

Reece Topley ruled out PSL

पाकिस्तान प्रीमियर लीग (PSL) के शुरू होने से पहले ठीक पहले रीस टॉपले (Reece Topley) इस इस टूर्नामेंट को खेलने से मना कर दिया. जिसके बाद मुल्तान सुल्तांस की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रीस टॉपले चोटिल चल रहे हैं. जिसकी वजह से वह पीएसएल का हिस्सा नहीं बन सके. जबकि दूसरी ओर दांवा किया जा रहा हैं कि ECB ने रीस को NOC देने से साफ इंकार कर दिया.

लेकिन, इन सबके बावजूद टॉपले ने ILT20 को साइन कर सबको हैरत में डाल दिया. बता दें कि टॉपले ने भले ही पाकिस्तान को चुना लगा दिया हो वह दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL 2024 में RCB की ओर से अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़े: ऋषभ पंत की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

Tagged:

PSL 2024 IPL 2024 RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.