Prithvi Shaw: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने IPL 2024 के 17वें सीजन की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. मार्च-अप्रैल में इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने की पूरी उम्मीद की जा रही है. फैंस बड़ी बेसब्री से से इस घरेलू टी20 लीग का इंतजार कर रहे हैं. वहीं इस बीच टीम इंडिया से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. उन पर मुंबई (Mumbai) की टीम ने बड़ा दांव खेलते हुए अपनी टीम में शामिल कर लिया हैं.
IPL 2024 से पहले मुंबई ने खेला बड़ा दांव
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 17वें सीजन की शुरुआत मार्च-अप्रैल में हो सकती है. उससे पहले भारत में इन दिनों रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेली जा रही है. जिसमें कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है.
वहीं कुछ प्लेयर घरेलू टूर्नामेंट में फॉर्म हासिल कर आईपीएल में फ्रेंचाइजियों को लुभाना चाहेंगे. इस बीच पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. इंजरी की वजह से मैदन से बाहर चल रहे शॉ अब पूरी तरह से फीट हो चुके हैं. जिसकी वजह राज्य टीम मुंबई इंडियंस ने पृथ्वी शॉ को रणजी में अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है.
Prithvi Shaw करना चाहेंगे जोरदार वापसी
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पिछले साल अगस्त में काउंटी क्रिकेट में इंजर्ड हो गए थे. इस दौरान उनका लिंगामेंट टूट गया था जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. शॉ को वापसी करने के लिए करीब 6 महीनें का समय मिला. उन्हें NCA की ओर NOC मिल गई है कि वह पूरी तरह से फीट है. वह रणजी में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा सकते हैं.
पृथ्वी शॉ के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो इस युवा बल्लेबाज ने 5 टेस्ट मैचों के अलावा 6 वनडे और 1 टी20 मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. इसके अलावा पृथ्वी शॉ आईपीएल के 71 मुकाबले खेल चुके हैं. आईपीएल में पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं.
रणजी ट्रॉफी 2024 के लिए मुंबई की टीम: मुंबई टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शिवम दुबे, पृथ्वी शॉ, जय बिस्टा, भूपेन लालवानी, अमोघ भटकल. सुवेद पारकर, प्रसाद पवार (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, तनुश कोटियन, अथर्व अंकोलेकर, आदित्य धूमल, मोहित अवस्थी, धवल कुलकर्णी, रॉयस्टन डायस और सिल्वेस्टर डिसूजा.
यह भी पढ़े: W W W W…IPL 2024 से पहले खतरनाक फॉर्म में लौटा RCB का ये खिलाड़ी, इंग्लैंड का जीना किया हराम, चटकाए कई विकेट