IPL 2024 से पहले LSG टीम ने लिया बड़ा फैसला, अचानक बदला टीम का कप्तान-उपकप्तान से लेकर कोचिंग पूरा स्टाफ

Published - 02 Mar 2024, 12:17 PM

Before ipl-2024 LSG team changed captain-vice-captain and coaching staff

IPL 2024 की शुरूआत 22 मार्च से शुरू होने जा रही है. आईपीएल जैसे जैसे करीब आ रहा है फ्रेंचाइजियां अपने कप्तान और कोचिंग स्टॉप में कुछ ना कुथ बड़े बदलाव कर रही है. ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) भी कहां पीछे रहने वाली थी. LSG ने 17वें सीजन से पहले बड़ा ऐलान कर दिया है कि केएल राहुल (KL Rahul) ही कप्तान रहेंगे. IPL 2024 में क्रुणाल पांड्या नहीं बल्कि लोकेश राहुल ही मैदान पर कप्तानी करते हुए देखाई देंगे.

केएल राहुल के चोटिल होने पर क्रुणाल पांड्या ने संभाली थी कप्तानी

LSG vs SRH Match Highlights

केएल राहुल (KL Rahul) पिछले सीजन IPL 2023 फिल्डिंग के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से उन्हें बीच में ही टूर्मामेंट को छोड़ना पड़ा. चोटिल होने से पहले लोकेश राहुल ने कुछ मैचों में ही कप्तानी कर सकें. लेकिन, उनकी गैर-मौजूदगी में ऑल राउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को कप्तानी सौंपी दी गई थी. उनकी कप्तानी में LSG ने 14 में से 8 मैच जीते थे और उसे 5 में हार का सामना करना पड़ा था.

इस खिलाड़ी को बनाया उपकप्तान

nicholas pooran

केएल राहुल अभी पूरी तरह से फिट नहीं है. क्योंकि, इंग्लैंड में विशेष डॉक्टरों की टीम से परामर्श कर रहे हैं. उनकी चोट फिर से उबर आईं है. जिसकी वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल IPL 2024 में कुछ शुरूआती मैच मिच कर सकते हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यहा कि उनकी गैर मौदूदगी में LSG की कमान कौन संभालेंगा? ऐसे में फ्रेंचाइजी ने निकोलस पूरन को उपकप्तान घोषित कर दिया है जिन्हें नियमित कप्तान केएल राहुल की अनुपस्थिति में LSG के कप्तानी करने का मौका मिल सकता है.

कोचिंग स्टाफ में हुए कई बडे़ बदलाव

LSG

IPL 2024 से पहले LSG ने कोचिंग स्टॉप में बड़ा बदलाव किए हैं, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जस्टिन लैंगर को एंडी फ्लावर की जगह टीम का हेड कोच बनाया है. इसके अलावा लखनऊ ने साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑल राउंडर लांस क्लूजनर (Lance Klusener) को अपना साथ जोड़ लिया है जो सहायक कोच की भूमिका में नजर आएंगे. बता दें कि क्लूजनर इससे पहले मुंबई और दिल्ली की टीमों के लिए बतौर कोच काम कर चुके हैं.

यह भी पढ़े: ऋषभ पंत की वापसी से इन 3 खिलाड़ियों का करियर खत्म होना तय! एक तो भारत के लिए रहा है लकी चार्म

Tagged:

Lance Klusener Nicolas Pooran kl rahul LSG IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.