ऑस्ट्रेलिया ने जिसे मारी लात, उसे LSG ने दे दी टीम की सबसे बड़ी जिम्मेदारी, इस बार लखनऊ का चैंपियन बनना तय

author-image
Rubin Ahmad
New Update
before ipl 2024 lsg appointed justin langer as the new head coach

LSG: हर साल इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन खेला जाता है. फैंस इस लीग का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं. IPL 2024 का 17वां सीजन अप्रैल में खेले जाने की उम्मीद है. इससे पहले सभी टीमें अपने कप्तान और कोचिंग स्टॉफ को बदलने की प्रक्रिया में लगी है. आगामी सीजन से पहले लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के मेंटर गौतम गंभीर और कोच विजय दहिया ने अपने पद से इस्तीफा दिया.

जिसके बाद लखनऊ ने ऑस्ट्रेलिया के उस खिलाड़ी को नया कोच नियुक्त कर दिया है जिसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने बेइज्जत करके निकाल दिया था. जिसके बाद काफी विवाद भी देखने को मिला. लेकिन खास बात यह कि इस कोच के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने कई बड़ी उपलब्धि हासिल की. जिसका फायदा LSG को मिल सकता है.

LSG ने इस दिग्गज को बनाया नया कोच

Justin Langer

आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) ने जस्टिन लैंगर को जस्टिन लैंगर (Justin Langer) को नया हेड कोच नियुक्त कर दिया है. केएल राहुल एंड कंपनी उनके नेतृत्व में आईपीएल की 17वां सीजन खेलने मैदान पर उतरेगी. बता दें कि लैंगर को कोचिंग के मामले में एक दशक से भी ज्यादा का अनुभव है.  बता दें कि जस्टिन लैंगर बतौर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी है.

इसके अलावा उन्होंने कोच के रूप में सफलता बहुत हासिल की है. जस्टिन लैंगर को 2018 मई में ऑस्ट्रेलिया का कोच नियुक्त किया गया था. जस्टिन लैंगर के कार्यकाल में साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप का खिताब पहली बार अपने नाम किया. जबकि बिग बैश लीग में वह पर्थ स्कॉर्चर्स के कोच रह चुके हैं, लैंगर के नेतृत्व में पर्थ  3 बार BBL का टाइटल अपने नाम करने में सफल रही.

ऑस्ट्रेलिया ने लैंगर की थी जमकर बेइज्जती

publive-image Justin Langer

जस्टिन लैंगर (Justin Langer) को ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच रहते हुए उतना सम्मान नहीं मिला. जितना उन्हें मिलना चाहिए था. लैंगर को पिछले साल फरवरी में बेईज्जत करके हटाया गया था. टी20 विश्व कप जीताने के बाद बोर्ड ने उनका कार्यकाल बढ़ाने का प्रताव किया, लेकिन पुर्व कोच इस फैसले से खुश नहीं थे. वह स्थाई कोच बनने की मांग कर रहे थे.

यही कारण था कि उन्हें गुमनाम कायर तक कहा गया. लेकिन जस्टिन लैंगर ने अंदरुनी कलह से चलते अपने पद से इस्तीफा दें दिया था. जिसके बाद उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान ऑस्ट्रेलिया पर गंभीर आरोप लगाए थे कि कुछ खिलाड़ी उनके कोच बनने से खुश नहीं. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड में काफी विवाद फैल गया था.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे को मजाक समझकर BCCI ने चुनी सबसे घटिया 16 सदस्यीय टीम इंडिया, 6 मैच खेलने वाले को सौंपी टी20 की कमान!

Justin Langer lucknow super giants LSG IPL 2024