IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस का बड़ा ऐलान, संन्यास ले चुके खिलाड़ी को अचानक बनाया कप्तान, दिग्गज ऑल राउंडर की छुट्टी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस का बड़ा ऐलान, संन्यास ले चुके खिलाड़ी को अचानक बनाया कप्तान, दिग्गज ऑल राउंडर की छुट्टी

IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 17वां सीजन अप्रैल में शुरू होने की उम्मीद है. उससे पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में काफी उथल-पुथल मची हुई है. MI को 5 बार चैंपियन बनाने वाले नियमित कप्तान रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को 2024 के लिए नया कप्तान बना दिया. इस बीच मुंबई के खेमें से बड़ी खबर सामने आ रही है कि अचानक एक रिटायर्ड खिलाड़ी को दोबारा टीम की कमान सौंप दी गई है.

IPL 2024 से पहले MI ने रिटायर्ड खिलाड़ी को दी कप्तानी

publive-image Kieron Pollard

आईपीएल 2024 (IPL 2024) शुरू होने में अभी कुछ महीनों का समय बाकी है. उससे पहले मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी वाली टीम MI Cape Town साउथ अफ्रीका घरेलू टी20 लीग SA20 में हिस्सा लेने के लिए पूरी तैयार है. जिसमें मुंबई इंडियंस से रिटायर्ड हो चुके खिलाड़ी एमआई केप टाउन के कि लिए खेल रहे हैं. साउथ अफ्रीका का टी20 लीग का दूसरा सीजन 10 जनवरी से शुरू होने जा रहा है.

इससे पहले एमआई केप टाउन को बड़ा झटका लगा है. कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) इंजरी की वजह से उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से संन्यास ले चुके और मौजूदा समय में एमआई केप टाउन के लिए खेल रहे कीरन पोलार्ड (Kieron Pollard) को दूसरे सेशन के लिए कप्तान नियुक्त कर दिया गया है.

टीम ने इस खबर पर लगाई मोहर

राशिद खान (Rashid Khan) को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें तैर रही थी. कुछ फैंस ने यह तक कह दिया था कि राशिद ने अनबन के चलते मआई केप टाउन  (MI Cape Town) का साथ दिया है. इस वजह से वह S20 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

लेकिन फ्रेंचाइजी ने इन सब भ्रामक खबरों पूर्णविराम लगाते हुए इस बात की पुष्टी कर डाली है कि इंजरी की वजह से कीरन पोलार्ड को कप्तानी सौंपी गई है. राशिद जैसे ही ठीक होकर दोबरा वापस लौटते हैं तो पोलार्ड को राशिद खान को कप्तानी हैंडओवर करनी होगी.

यह भी पढ़े: IND vs AFG सीरीज से पहले इस खूंखार ओपनर ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, बनने जा रहा है कोच!

Mumbai Indians rashid khan Kieron pollard MI Cape Town IPL 2024