IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 17वें सीजन के लिए BCCI ने पूरी तैयारी कर ली है. इस टूर्नामेंट के शुरू होने में कुछ ही महीनों के समय बचा है. मार्च-अप्रैल में IPL शुरू होने की पूरी उम्मीद की है. लेकिन, उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुश्किलों में घिरती हुई नजर आ रही है. कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंजरी के चलते DC का हिस्सा नहीं है. वह IPL 2024 में खेलेंगे या नहीं? इस बात की पुष्टी अभी तक फ्रेंचाइजी और से नहीं की गई. वहीं आईपीएल शुरु होने से पहले एक बुरी खबर और सामने आ रही है कि एक मैच विनर खिलाड़ी और पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.
IPL 2024 से पहले DC को लगा बड़ा झटका
विश्व भर में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की तर्ज पर घरेलू टी20 लीग खेली जा रही है. इन दिनों UAE में इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT T20 League) खेली जा रही है. जिसमें अधिकांश फ्रेंचाइजी इडिया की गी ही. IPL से पहले दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) की टीम मुश्किलों में घिर गई है.
21 साल बाद अकेले अपने दम पर वेस्टइंडीज को गाबा मे जीत दिलाने वाले 24 वर्षीय तेज गेंदबाज शमर जोसेफ (Shamar Joseph) आईएल टी 20 (ILT T20) लीग से बाहर हो गए हैं. वह बल्लेबाजी करते समय मिचेल स्टार्क की घातर योर्कर का शिकार हो गए थे. जिसमें उनके पैर में गंभीर इंजरी हो गई है.
IPL 2024 में ऋषभ पंत का खेल पाना मुश्किल
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सड़क दुर्घटना के बाद से मैदान से बाहर है. लेकिन, पंत BCCI की निगरानी में NCA में जमकर पसीना बहा रहे हैं. फैंस पंत के बारे में जानने को लेकर काफी उत्साहित है. क्या वह IPL 2024 में पंत की वापसी हो सकते हैं या नहीं?
बता दें कि ऋषभ पंत पूरी तरह से फीट हो चुके हैं. लेकिन, BCCI जल्दबाजी नहीं दिखाते हुए उनके करियर के साथ कोई रिक्स नहीं ले रहा है. यह वजह कि उनके खेलने को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हालांकि गांगुली उनकी वापसी के लिए पंत को 100 फीसद फीट बता चुके हैं.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में एंट्री मिलते ही सरफराज खान ने लगाई बड़ी गुहार, छोटे भाई को भी डेब्यू देने की BCCI से कर दी मांग