IPL 2023: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से हार गई. 22 मार्च को खेले गए आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा किया. अब भारतीय टीम के खिलाड़ी 31 मार्च से शुरु हो रहे IPL (IPL 2023) के 16 वें सीजन यानि IPL 2023 में दिखेंगे.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज समाप्त होने के ठीक 8 दिन बाद शुरु हो रही IPL लगभग 2 महीने चलेगी और इसके बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. ऐसे में एक बार फिर खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट और इंजरी से जुड़ी चर्चाएं शुरु हो चुकी हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रह चुके रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने इस संबंध में BCCI से खास अपील की है.
खिलाड़ियों और बोर्ड में बातचीत जरुरी
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने खिलाड़ियों पर बढ़ते अतिरिक्त खेल के बोझ पर अपनी राय रखते हुए कहा, 'पिछले कुछ सालों में निश्चित रुप से अंतराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा क्रिकेट खेला जा रहा है. इससे खिलाड़ियों पर अत्यधिक बोझ पड़ रहा है और इंजरी की संख्या बढ़ती जा रही है. जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर का उदाहरण हमारे सामने है. वर्क लोड मैनेजमेंट पर खिलाड़ियों और बोर्ड (BCCI) को बातचीत करनी चाहिए और इसका समाधान निकालना चाहिए.'
8-10 साल खेलने वाले खिलाड़ी नहीं मिलते
स्पोर्टस यारी से बात करते हुए रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, 'मैं जब अपने दौर के बारे में सोचता हूँ तो लगता है कि कैसे हमें उस दौरान में सीमित संसाधनों में भी ऐसे खिलाड़ी मिल जाते थे जो आसानी से साल में 8 से 10 माह खेलने के बाद भी 8 से 10 साल तक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेल जाते थे. अब ऐसा नहीं होता. अब अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ साथ दुनियाभर में लीग (IPL 2023) की संख्या भी लगातार बढ़ रही है इसलिए खिलाड़ी पर बोझ बढ़ रहा है और इंजरी की संख्या भी बढ़ती जा रही है.'
खेल के साथ ब्रेक की भी हो सुविधा
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, "खेल के साथ क्रिकेटर्स को पूरी तरह से रेस्ट भी मिलना चाहिए. बीसीसीआई (BCCI) और खिलाड़ियों को एक साथ बैठकर ये तय करना चाहिए कि उन्हें कितना खेलना है और कितना आराम करना है. क्रिकेटर्स के लिए खेलना भी उतना ही जरुरी है जितना आराम. अगर कोई खिलाड़ी किसी दौरे पर नहीं जाना चाहता या फिर कोई मैच नहीं खेलना चाहता तो इससे कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि खिलाड़ी देश की जरुरत हैं. बोर्ड को इस पर ध्यान देना चाहिए."