भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों आईपीएल की तैयारियो में लगे हुए। राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फैल होने के बाद एकदिवसीय सीरीजके एक मैच को छोड़ दे तो बाकी के दोनों मुकाबलो में फिसड्डी साबित हुए थे। उनका मौजूदा फॉर्म बीसीसीआई और रोहित शर्मा के लिए चिंता का सबब बना हुआ। इसी का असर या यूं कहे नुकसान उन्हें हाल ही में बीसीसीआई के द्वारा जारी किए गए वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट में देखने को मिला है।
वहीं इस साल एशिया कप और नंवबर में एकदिवसीय विश्व कप खेला जाना है। इसके लिए सभी चयनकर्ताओ की निगाहें आईपीएल पर होने वाली है। लेकिन, इन सब के बीच केएल राहुल का सिरदर्द भी बढ़ने वाला है। कॉन्ट्रैक्ट में राहुल को डिमोट किया गया है। वहीं बीसीसीआई उनके स्थान पर आने वाले विश्व कप में केएल राहुल की जगह संजू सैमसन और ईशान को मौका देने पर विचार कर रही है। आईए जानते है पूरी कहानी को इस लेख के जरिए।
विश्व कप में छिनेगी KL Rahul की जगह
भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) अपने क्रिकेट करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे है। वह भारत की तरफ से खेलते हुए किसी भी मुकाबले में अपने आप को साबित नहीं कर पा रहे है। जिसका नुकसान उन्हें वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट में भुगतना पड़ा है। दरअसल, बीसीसीआई के द्वारा खिलाड़ियों की सैलरी से संबधित एक कॉन्ट्रैक्ट जारी किया गया है। जिसमें राहुल ए कैटेगरी से निकाल कर बी कैटेगरी में रखा गया है। यानी कि बीसीसीआई पहले उन्हें 5 करोंड़ रूपये दिया करती थी।
लेकिन, डिमोट होने के बाद उन्हें अब केवल 3 ही करोड़ रूपये मिलने वाले है। वहीं इस कॉन्ट्रैक्ट में संजू सैमसन और ईशान किशन को काफी ज्यादा फायदा हुआ। किशन ने बांग्लदेश के खिलाप डबल सेचुरी जड़ी थी। जिसके बाद उन्हें पहली बार कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा बनाया गया है। वहीं संजू को भी इस लिस्ट में पहली बार शामिल किया गया है। दोनों ही खिलाड़ियों को सी कैटेगरी में रखा गया है। यानी उनकी सैलरी 1-1 करोंड़ रूपय हो गई है। वहीं राहुल के डिमोट और ईशान और संजू के प्रमोट के बाद कयास लगाए जा रहे है कि यह दोनों ही खिलाड़ी आने वाले विश्व कप में राहुल की जगह छीन सकते है। वहीं बीसीसीआई भी इन दोनों के नाम पर विचार कर रही है।
आईपीएल के जरिए कर सकते है KL Rahul वापसी
आईपीएल 2023 की शुरूआत 31 मार्च से होने वाली है। इस लीग में केएल राहुल (KL Rahul) एक बार फिर से लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभालते हुए दिखाई देने वाले है। पिछली बार इस टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। वहीं केएल राहुल इकलौते ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने आईपीएल के लगातार 5 सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए है। वहीं उनके पास खुद को साबित करने का आखिरी मौका यह आईपीएल होने वाला है। यदि राहुल इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते है तो उनकी टीम में जगह पक्की हो जाएगी। लेकिन, ऐसा करने में वह विफल रहे तो उनका टीम से पत्ता कटना तय है।