IND vs BAN: टेस्ट सीरीज से पहले लगा बड़ा झटका, टीम इंडिया के कोच ने भारत छोड़ इस विदेशी टीम में हुए शामिल

Published - 22 Aug 2024, 05:34 AM

IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले बदल गया गेंदबाजी कोच, 252 विकेट लेने वाले को मिली बड़ी जिम्मेदारी

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। 19 नवंबर को IND vs BAN टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इस बीच खबर आ रही है कि पूर्व भारतीय कोच ने टीम इंडिया (Team India) का साथ छोड़कर दूसरे देश के साथ जुड़ गए हैं। वह अब दूसरी टीम के कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं। 9 सितंबर से यह दिग्गज अपने कार्यकाल का आगाज करने वाला है।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले इस दिग्गज ने छोड़ा भारत

  • 19 नवंबर से भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है, जिसमें दो मुकाबले खेले जाएंगे। लगभग डेढ़ महीनों के ब्रेक बाद टीम इंडिया एक्शन में नजर आएगी।
  • हालांकि, IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय फैंस के लिए बड़ी खबर मिली है। दरअसल, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के असिस्टेंट कोच की नियुक्ति की, जिसके लिए भारतीय दिग्गज का चयन किया गया।
  • पूर्व फील्डिंग कोच रामकृष्णन श्रीधर को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है। वह असिस्टेंट कोच की भूमिका निभाने वाले हैं, जिसकी जानकारी खुद बोर्ड ने दी।

इस देश के साथ जुड़ा भारतीय दिग्गज

  • रामकृष्णन श्रीधर (R. Sridhar) टीम के पूर्णकालिक हेड कोच नहीं हैं। उन्हें सिर्फ AFG vs NZ टेस्ट सीरीज और AFG vs SA वनडे सीरीज के लिए असिस्टेंट कोच बनाया गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रिलीज में बताया,
  • "अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय रामकृष्णन श्रीधर को राष्ट्रीय टीम के सहायक कोच के रूप में नामित किया है."
  • "उन्होंने भारत में 35 फर्स्ट क्लास और 15 लिस्ट-ए मैच खेले. वह 300 से ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैचों में टीम इंडिया के फील्डिंग कोच रहे।"

खुद बोर्ड ने दी जानकारी

  • अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया, "इसमें एक वनडे वर्ल्ड कप और 2 टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल रहे। इसके अलावा उन्होंने 2014 से 2017 के बीच आईपीएल फ्रेंचाइज़ी पंजाब किंग्स के लिए स्पिन बॉलिंग कोच की भूमिका निभाई."
  • मालूम हो कि रामकृष्णन श्रीधर ने भारत के लिए एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। लेकिन 35 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 91 विकेट दर्ज हैं।
  • 40 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए वह 547 रन बना पाए। 15 लिस्ट ए मैच में उनके हाथ 14 विकेट लगी। इस दौरान बल्लेबाजी में वह कुछ खास नहीं कर सके।

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर की जगह इन 4 खिलाड़ियों पर दांव खेल कप्तान बनाएगी KKR, एक तो 5 बार अपनी टीम को बना चुका है चैंपियन

यह भी पढ़ें: पिछली 13 पारियों से एक अर्धशतक नहीं लगा पाए बाबर आजम, लेकिन कहलाना चाहते कोहली के तरह किंग

Tagged:

afghanistan cricket team indian cricket team R. Sridhar rama krishna sridhar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.