IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश मैच से पहले आई एक और बुरी खबर, चोटिल हुआ मैच विनर खिलाड़ी लौटा स्वदेश

author-image
Alsaba Zaya
New Update
before ind vs ban match mushfiqur rahim has returned home bangladesh

IND vs BAN: एशिया कप 2023 अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. अब तक टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में कमाल का खेल दिखाया है. 12 सितंबर को सुपर 4 में भारत बनाम श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच को भारत ने 41 रनों से अपने नाम कर फाइनल में अपनी जगह को सुनिश्चित किया. हालांकि सुपर 4 का आखिरी मुकाबला भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेला जाएगा लेकिन इस मैच से पहले टीम का विनर खिलाड़ी स्वदेश लौट चुका है.

दिग्गज खिलाड़ी की हुई घर वापसी

Mushfiqur Rahim

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 15 सितंबर को मैच सुपर 4 राउंड का अखिरी मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला जाएगा. इस मैच से पहले बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम ने स्वदेश लौटने का फैसला किया है. क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट्स के अनुसार मुशफिकुर रहीम पिता बनने वाले हैं. इसलिए उन्होंने बांग्लादेश लौटने का फैसला किया है. अब वह एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के लिए आखिरी मैच में हिस्सा नहीं लेंगे.

एशिया कप 2023 में बांग्लादेश का निराशाजनक रहा प्रदर्शन

Mushfiqur Rahim

एशिया कप 2023 में बांग्लादेश का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है. टीम ने केवल एक ही मैच जीता है. लीग स्टेज में बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ 89 रनो से मैच को जीता, सुपर 4 में क्वालिफाई करने के बाद बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से हार का स्वाद चखना पड़ा.  इसके अलावा टीम को श्रीलंका के हाथो 21 रन से हार का सामना करना पड़ा. अब सुपर 4 में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) आमने सामने होने वाले हैं.

मुशफिकुर रहीम का करियर

Mushfiqur Rahim

बांग्लादेश के लिए मुशफीकुर रहीम ने 86 टेस्ट मैच खेलते हुए 38.03 की औसत के साथ 5553 रन बनाए हैं. इसके अलावा 255 वनडे खेलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने 7388 रन बनाए हैं. वहीं 102 टी-20 मैच खेलते हुए रहीम ने 1500 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके नाम 10 शतक है, जबकि वनडे में उन्होंने 9 शतक को अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india asia cup 2023 MUSHFIQUR RAHIM IND vs BAN