"हम एक साथ फिर खेलेंगे", पाकिस्तान को भारत में मिलाना चाहते हैं शादाब खान, PCB के खिलाफ जाकर दे डाला ऐसा बयान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
before cup 2023 shadab khan gave a big statement for india pakistan
Shadab Khan: भारत में 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत होने जा रही है. जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें 15 अक्टूबर को आमने-सामने होगी. फैंस इस हाईवोल्टेज मुकाबले का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही है. ये मैच दुनिया के सबसे बड़े मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मौजूदा खिलाड़ी शादाब खान (Shadab Khan) अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे पीसीबी को मिर्ची लग सकते है.

World Cup 2023: पाक खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

publive-image Shadab Khan

अमेरिका में IPL की तर्ज पर मेजर लीग क्रिकेट 2023 (Major League Cricket 2023) की शुरूआत हो चुकी है. जहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उपकप्तान शादाब खाान (Shadab Khan) भी सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न (San Francisco Unicorns) की ओर खेल रहे हैं. इसी बीच शादाब खान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर उन्होंने भारत अपनी राय रखते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बात करते हुए कहा,

''जब इंडिया नहीं बना था जब हम लोग इकट्टठा खेलते थे. इस समय जज्बात अलग हैं. लेकिन हम फिर एक साथ खेलेंगे. 1947 के बाद एक विवाद पैदा हो गया था. जब एक दूसरे के साथ मिलते हैं तो हमे पता लगता है कि हम सब एक जैसे ही है. एक तरफ पंजाबी जुबान है.

जिसे हम बोलते रहते हैं. मजा आता जब एक साथ खेलते हैं. हमारा पहला प्रैक्टिस सेशन था. इधर इंडिया से भी खिलाड़ी आए हुए हैं. उनके साथ अभ्यास करके अच्छा लगा और बहुत मजा आया.''

MLC में शादाब खान खेली तूफानी पारी

publive-image

मेजर  लीग क्रिकेट का दूसरा मुकाबला एमआई न्यूयोर्क और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न (MI New York vs San Francisco Unicorns) के बीच खेला गया.  जिसमें फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न  ने एमआई न्यूयोर्क 22 रनों से हरा दिया. इस मैच में फ्रांसिस्को के खिलाड़ी शादाब खान (Shadab Khan) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में 61  रन ठोक डाले. इस दौरान उनकी में पारी में 4 चौके और 5 छक्के देखने को मिले.

यह भी पढ़े: पाकिस्तानी खिलाड़ी के आगे अंबानी की करोड़ों टीम ने कटाई नाक, मुंह ताकते रह गए पोलार्ड-पूरन और टिम डेविड, MI को मिली दर्दनाक हार

shadab khan World Cup 2023 major league cricket 2023 MLC 2023