New Update
पाकिस्तान में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन होना है. टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद अब टीम इंडिया की नजर चैंपियंस ट्रॉफी पर होगी. इस टूर्नामेंट के शुरू होने में कुछ ही महीनों का ही समय बचा है. अगले साल जनवरी में काउन डाइन शुरू हो जाएगा. लेकिन, इससे पहले बुरी खबर सामने आ रही है कि ये 2 भारतीय खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
Champions Trophy 2025 पर रोहित की नजर
- रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है.
- भारतीय टीम ने 17 सालों के बाद इस प्रारूप में दूसरी बार ट्रॉफी जीती है. आखिरी बार साल 2007 में धोनी कप्तानी में फैंस को खुश होने का मौका मिला था.
- बता दें कि धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.
- ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या 2025 में रोहित चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल अपने नाम कर सकते हैं.
- टीम अच्छी लय में दिख रही है. वनडे प्रारूप में भारत के पास विराट कोहली जैसे खिलाड़ी है जो पाकिस्तान में करिश्मा करने का दमखम रखते हैं.
ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) वनडे फॉर्मेट में खेली जानी है. इस फॉर्मेट में लंबे समय से कुछ गिने चुने ही खिलाड़ी खेल रहे हैं.
- ऐसे में रविंद्रचन अश्विन को नजरअंदाज किया जा सकता है. अश्विन को वनडे में कम ही मौके पर चांस मिलते हैं.
- अगर उन्हें टी20 विश्व कप 2024 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं चुना जाता है तो अश्विन संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
- वहीं रविंद्र जडेजा के खराब प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. टी20 विश्व कप में वह बल्ले और गेंद से कोई करिश्मा नहीं कर पाए.
- जिसकी वजह से उन्होंने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.
- उनकी इस फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ता चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से उन्हें नजरअंदाज कर सकते हैं.
युवा प्लेयर्स को मिल सकता है चांस
- भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है. टीम इंडिया में खेलने वाले युवा प्लेयर्स की लंबी कतार है.
- लेकिन, सीनियर प्लेयर्स के चलते यंग प्लेयर को चांस नहीं मिल पा रहा है. अगर, जडेजा और अश्विन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में नहीं खेलते हैं तो अश्विन की जगह रवि बिश्वोई या फिर चहल को स्क्वाड में देखा जा सकता है.
- वहीं जडेजा की जगह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर जैसे आल राउंडर्स को चुना जा सकता है.
यह भी पढ़ें: चैंपियन बनी टीम इंडिया से खौफ खाए बांग्लादेश टीम के कप्तान, भारत आने से कर दिया इनकार, चौंकाने वाली है वजह