चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का अगले साल आयोजन होना है, जिसके होस्ट करने जिम्मेदारी पाकिस्तान को मिली है. लंबे समय के बाद पाकिस्तान किसी ICC इवेंट को होस्ट करने जा रहा है. जिसके लिए PCB कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है. लेकिन, भारत को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हैं कि BCCI अपनी टीम को वहां भेजेंगे या नहीं? वहीं इस मामले पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने भारत को चेतवानी देते हुए कहा कि उनमें इतनी हिम्मत नहीं है कि वह ICC टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पाकिस्तान ना आए.
Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगा भारत?
- पाकिस्तान में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन होना है. जिसमें सभी टीमें हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान की सरजमीं पर कदम रखेंगे. लेकिन, भारत को लेकर अभी तक बीसीसीआई की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है कि टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं.
- जिसके बाद क्रिकेट प्रेमियों के मन में लगातार यह सवाल घूम रहा हैं कि क्याChampions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगा भारत? इस सवाल का जबाव देने अभी थोड़ा मुश्किल है.
- लेकिन, पिछले सप्ताह एक रिपोर्ट् सामने आई थी. जिसमें PCB की ओर से दावा किया गया कि भारत इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए राजी हो गया. उनके सभी मैच एक शहर लाहौर में खेले जाएंगे. मगर भारत की ओर से इस बात की अभी पुष्टी नहीं की गई है.
पूर्व खिलाड़ी ने इस मामले पर रखी अपनी राय
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. यूट्यूब चैनल पर वह क्रिकेट के हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखते हैं. इस बार उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) पर अपनी राय रखी. उनका मानना है कि भारत किसी भी हाल में इस ICC इवेंट में पाकिस्तान आने से मना नहीं कर सकता है. द्विपक्षीय सीरीज होती तो एक बार ऐसा मान सकते थे. उन्होंने आगे बात करते हुए कहा,
''बीसीसीआई किसी भी हाल में ऐसा नहीं कर सकता. भारत के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का बॉयकाट करना आसान नहीं होगा.भारत को मना करना उलटा पड़ सकता है. ''
9 जून को भारत-पाक होंगे आमने-सामने
- वेस्टइंडीज मे टी20 विश्व कप 2024 खेला जाना है. जिसकी शुरूआत 1 जून से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के हाइवोल्टेज मुकाबले का बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. दोनों टीमें 9 जून को आमने-सामने होंगी. जहां फैंस को एक बार फिर कांटेदार मैच देखनमे को मिल सकता है.