don't test my patience said shaheen afridi on his losing captaincy
  • बाबर आजम (Babar Azam) और शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए तीनों प्रारूप में खेलते हैं.
  • दोनों के बीच गहरी दोस्ती है. कई बार सोशल मीडिया पर तस्वीरों के जरिए दोस्ताना देखने को मिल चुका है.
  • लेकिन, पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ का मानना है कि बाबर और शाहीन क्यों ना एक बेस्ट फ्रैंड हो, लेकिन बाबर दोबारा कप्तान बनकर शाहीन से बदला लिया है. राशिद लतीफ के इस बयान ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खिया बटोरी थी.

 कुछ ऐसा रहा है शाहीन अफरीदी का करियर

  • शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की पाकिस्तान क्रिकेट टीम में साल 2018 में एंट्री हुई थी. जिसके बाद उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर तीनो प्रारूपों में इस साली साल डेब्यू किया.
  • शाहीन ने 29 टेस्ट खेले हैं. जिनकी 50 पारियों में 123 विकेट हासिल किए. जबकि 50 वनडों में 104 और 57 टी20 में 73 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़े: ऋतुराज की इस बेवकूफी ने किया बंटाधार, हैदराबाद ने CSK के घमंड को किया तार-तार, 6 विकेटों से चटाई धूल

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...