एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, दर्ज़न भर खिलाड़ी हुए इंजर्ड

Published - 24 Jul 2025, 01:58 PM | Updated - 25 Jul 2025, 02:23 AM

एशिया कप 2025 से पहले Team India पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, दर्ज़न भर खिलाड़ी हुए इंजर्ड

टीम इंडिया (Team India) एशिया कप 2025 से मुश्किल में घिरती दिख रही है. एक के बाद एक भारतीय खिलाड़ी इंंजरी का शिकार हो रहे हैं. यह सिलसिला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है. इंग्लैंड दौरे पर गए स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत मेनचेस्टर चेस्ट में बुरी तरह से चोटिल गए हैं.

जबकि नीतीश कुमार रेड्डी बाएं घुटने में चलते पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए. वहीं अर्शदीप सिंह और आकाशदीप पहले भी चोटिल है. इस दौरान भारत के दर्जनों खिलाड़ी इंजर्ड हो चुके हैं. आइए आपको रिपोर्ट में टीम इंडिया (Team India) के चोटिल खिलाड़ियों से अवगत कराते हैं.

इंग्लैंड दौरे भारतीय खिलाड़ियों को लिए बना इंजरी का काल

एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. यहां की कंडीशन भारत से बिल्कुल विपरित होती है. तेज तर्रार और उछाल भरी पिचों पर अपने आप को इंजर्ड होने से बचा पाना एक बड़ा टॉस्क होता है।

लेकिन पूरी सूझबूझ दिखाने के बावजूद भी भारत 1 या 2 नहीं बल्कि 4 खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. मानों यह सीरीज भारतीय खिलाड़ियों के लिए इंजरी का काल बनकर उभरी हो.

चोट के कारण नीतीश कुमार रेड्डी सीरीज से बाहर हो हैं. उनकी जगह स्क्वाड में अंशुल कम्बोज को जोड़ा गया. वहीं चौथे टेस्ट से पहले अर्शदीप सिंह अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हुए मेनचेस्टर टेस्ट से बाहर होना पड़ा. वहीं आकाशदीप लॉर्डस टेस्ट से ही चोटिल हैं.

ऋषभ पंत के रूप में लगा बड़ा झटका

वहीं भारत को सबसे बड़ा झटका चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत के रूप में लगा. जो लॉर्ड्स की पहली पारी में इंजर्ड होने के बाद वापसी तो की, लेकिन, मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में चोटिल हो गए. वो क्रिस वोक्स लो फुल टॉस गेंद पर रिवर्स गेंद पर स्वीप खेलने के चक्र में चोटिल हो गए. गेंद इतनी जोर से लगी की पैर से खून निकलने लगा और सूज गया.

पंत चलते समय में लंगड़ा रहे थे. उन्हें एंबुलेंस के जरिए मैदान से बाहर ले जाना पड़ा. एशिया कप 2025 के शुरु होने से पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए ये अच्छे संकेत नहीं हैं. अगर, ये खिलाड़ी पूरी तरह से जल्द रिकवरी नहीं कर पाते हैं तो भारतीय टीम मुश्किल में घिर सकती है.

IPL में ये भारतीय खिलाड़ी हुए चोटिल

इंग्लैंड दौरे से पहले की बड़े खिलाड़ी आईपीएल 2025 में चोटिल हो गए थे. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का है. जिनके बाहर होने पर आयुष म्हात्रे को रिप्लेसमेंट के रूप में चुना गया.

वहीं इस लिस्ट मं देवदत्त पडिक्कल, उमरान मलिक, नीतीश राणा और मयंक यादव जैसे नामचिन खिलाड़ियों का नाम शामिल है जो एशिया कप 2025 से पहले आईपीएल में ही चोटिल हो गए थे. नीचे अंक तालिका में देख सकते हैं किन-किन भारतीय प्लेयर्स को आईपीएल में इंजरी का सामना करना पड़ा

भारत के चोटिल खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट यहां देखें

खिलाड़ी टीम चोट का प्रकार अनुपस्थित अवधि / रिप्लेसमेंट
मयंक यादव LSG बैक इंजरी पूरी सीज़न से बाहर
आवेश खान, मोहसिन खान LSG विभिन्न चोटें (सर्जरी) संभावित लम्बी अनुपस्थिति
उमरान मलिक KKR हिप फ्रैक्चर चेतन सकारिया से रिप्लेस
ऋतुराज गायकवाड़ CSK कोहनी की चोट आयुष म्हात्रे रिप्लेसमेंट
गुरजपनीत सिंह CSK स्ट्रेन इंजरी डेवाल्ड ब्रेविस रिप्लेसमेंट
वंश बेदी CSK लेफ्ट एंकल में लिगामेंट टियर उर्विल पटेल रिप्लेसमेंट
स्मरण रविचंद्रन SRH इंजरी हर्ष दुबे रिप्लेसमेंट
संदीप शर्मा RR उंगली में फ्रैक्चर नंद्रे बर्गर रिप्लेसमेंट
नीतीश राणा RR पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव लुआन-ड्रे प्रीटोरियस रिप्लेसमेंट
देवदत्त पडिक्कल RCB मांसपेशियों में खिंचाव मयंक अग्रवाल रिप्लेसमेंट
रजत पाटीदार RCB उंगली की चोट रेस्ट की सलाह दी गई
युदवेद्र चहल PBKS उंगली की चोट रिकवरी के बाद प्लेऑफ में हुई वापसी

यह भी पढ़े : एशिया कप 2025 से बाहर ऋषभ पंत, 1 साल में 3 T20I शतक लगाने वाला बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

Tagged:

team india Arshdeep Singh rishabh pant Akash Deep Nitish Kumar Reddy Asia Cup 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर