Nepel Cricket Team: टी-20 विश्व कप 2024 का आयोजन अगले साल होने वाला है,जिसके लिए नेपाल ने क्वालीफाई कर लिया. नेपाल क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब नेपाल किसी भी आईसीसी इवेंट का हिस्सा होगी, 3 अक्टूर को खेले गए क्वालीफायर मुकाबले में नेपाल ने यूएई को धूल चटाकर टी-20 विश्व कप में अपनी जगह को पक्का किया. हालांकि नेपाल क्रिकेट टीम (Nepal cricket team)की कामयाबी के पीछे किसी और का नहीं बल्कि एक भारतीय दिग्गज का हाथ है. इस दिग्गज की वजह से नेपाल ने टी-20 विश्व कप 2024 में प्रवेश किया है.
इस भारतीय दिग्गज की अहम भूमिका
दरअसल नेपाल क्रिकेट टीम (Nepal cricket team)दिन-प्रतिदिन अपने खेल को बढ़िया करती जा रही है. इसके पीछे की वजह खिलाड़ियों की मेहनत के साथ स्पोर्टिंग स्टाफ की टेकनिक भी है. नेपाल की कामयाबी के पीछे भारत के दिग्गज कोच मॉन्टी देसाई का हाथ हैं, जो इन दिनों नेपाल क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में काम कर रहे हैं. उनकी कोचिंग की वजह से नेपाल अच्छी क्रिकेट खेल रही है. बता दें कि नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने इसी साल ही मॉन्टी को हेड कोच नियुक्त किया था, जिनकी कोचिंग के अंदर नेपाल सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही है.
Monty Das - the man behind Nepal's success, the head coach from India.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 3, 2023
- Nepal was at its lowest stage when he took over and completely changed the direction of Nepal cricket. pic.twitter.com/ziTgFxqvs4
कोचिंग में लंबा अनुभव
मॉन्टी देसाई नेपाल क्रिकेट टीम (Nepal cricket team)से पहले 2018 में कनाडा नेशनल क्रिकेट टीम के हेड कोच रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने साल 2018 में अफगानिस्तान और साल 2019 में यूएई नेशनल क्रिकेट टीम को कोचिंग दी है. वहीं देसाई भारत का सबसे बड़ा रेड बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट, रणजी ट्रॉफी में भी अंध्र प्रदेश के लिए भी हेड कोच की भूमिका निभा चुके हैं.
यूएई को 8 विकेट से रौंद कर रचा इतिहास
क्वालीफायर मुकाबले में नेपाल ने यूएई को 8 विकेट से हरा कर इतिहास रच दिया था. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यूएई ने 9 विकेट खोकर 134 रन बनाए थे, जिसके जवाब में नेपाल ने 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई किया. नेपाल की ओर से आसिफ शेख ने 64 रनों की नबाद पारी खेली.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा