T20 में शतक जड़ने वाले इस खिलाड़ी का करियर खा गए हार्दिक पंड्या, टीम में जगह मिलने के पड़े लाले

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Hardik Pandya और शिवम दुबे का एक साथ करियर खत्म करने का दम रखता है ये ऑलराउंडर, लेकिन सेलेक्टर्स को मौका देने से लगता है डर

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने (Hardik Pandya) अपनी कातिलाना गेंदबाजी और तूफ़ानी बल्लेबाजी के बूते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खूब दबदबा कायम किया हुआ है। अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के बूते उन्होंने भारत को कई अहम मुकाबले जिताए हैं। टीम इंडिया को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन बनाने में हार्दिक पंड्या का मुख्य योगदान रहा था।

उन्होंने (Hardik Pandya) जो भारत के लिए प्रदर्शन किया है उसको कोई नहीं भूल सकता है, लेकिन उनके कारण बहुत से ऑलराउंडर्स का करियर तबाह हो गया है। आज हम आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको हार्दिक पंड्या की मौजूदगी की वजह से टीम में मौका नहीं मिल पा रहा है।

Hardik Pandya की वजह से बर्बाद हुआ इस खिलाड़ी का करियर!

  • हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया के लिए यादगार प्रदर्शन किया है। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने भारत की कई मौकों पर लाज बचाई है।
  • जब वह आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए तो टीम को उनकी काफी याद आई थी। हालांकि, उनकी मौजूदगी की वजह से कई खिलाड़ियों का करियर भी तबाह हो गया है।
  • इन्हीं में से एक हैं 29 वर्षीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था।

टी20 में जड़ा है शतक

  • अपने करियर की शुरुआत तो उन्होंने अच्छी की थी। लेकिन भारतीय चयनकर्ताओं ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मौका देने के लिए उन्हें दरकिनार कर दिया। पिछले एक साल से वह टीम इंडिया की जर्सी में नहीं नजर आए हैं।
  • टी20 फॉर्मेट में शतक लगाने वाले दीपक हुडा ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का नमूना सबके सामने पेश किया। लेकिन अब उन्हें वनडे और टी20 से ड्रॉप कर चुके हैं।
  • उनके पास तूफ़ानी बल्लेबाजी करने के साथ-साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने की भी काबिलियत है। एक समय पर दीपक हुड्डा को उनकी बल्लेबाजी की वजह से जूनियर विराट कोहली भी कहा जा रहा था।

Hardik Pandya की वजह से नहीं मिल रहा मौका!

  • लेकिन हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के वापसी करने के बाद उनके लिए टीम में जगह नामुमकिन हो गया है। दीपक हुड्डा ने भारत के लिए 10 वनडे मैच खेली हैं, जिसकी 7 पारियों में 153 रन बना पाए।
  • इस दौरान उन्होंने तीन सफलताएं भी हासिल की। वहीं, 21 टी20 मैच की 17 पारियों में वह एक शतक की मदद से 368 रन बनाने में सफल रहे हैं। इस प्रारूप में उनके नाम 6 विकेट दर्ज है।

यह भी पढ़ें: कोच बनते ही दिग्गज ने रोहित-विराट समेत सभी बल्लेबाजों की खोली पोल, बताया क्या है टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी

यह भी पढ़ें: ईशान की टीम के आगे रोहित की एक ना चली, बुचि बाबू टूर्नामेंट में कटाई नाक, बच्चों वाली टीम के आगे 10 रन भी नहीं बना पाए

bcci indian cricket team hardik pandya deepak hooda