New Update
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। पिछले दो महीनों से वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नजर नहीं आए हैं। उनके जैसे गेंदबाज का टीम में होना भारत के लिए किसी बड़े वरदान से कम नहीं है।
हालांकि चयनकर्ताओं के लिए जस्सी (Jasprit Bumrah) का रिप्लेसमेंट ढूंढना काफी मुश्किल है, लेकिन टीम के पास एक ऐसा खिलाड़ी था, जिसे जसप्रीत बुमराह की परछाई कहा जाता था। इसके बावजूद अजित अगरकर ने इस गेंदबाज को लगातार नजरअंदाज किया।
Jasprit Bumrah की परछाई माने जाने वाले इस खिलाड़ी का करियर हुआ बर्बाद!
- टीम में खिलाड़ियों का चयन करना सिलेक्टर्स के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है। धाकड़ खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की वजह से चयनकर्ताओं को कई बार कुछ प्लेयर्स को नजरअंदाज करना पड़ता है।
- ऐसा ही कुछ अजित अगरकर ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की परछाई कहे जाने वाले हर्षल पटेल (Harshal Patel) के साथ किया। साल 2021 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी को एक साल से टीम में जगह नहीं मिली है।
- उन्होंने जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। जहां पहले हर्षल पटेल को टी20 फॉर्मेट का खूंखार खिलाड़ी माना जाता था, वहीं अब वह टीम में जगह बनाने के लिए तरस रहे हैं।
2021 में खेला था भारत के लिए आखिरी मैच
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अब हर्षल पटेल को टीम से पूरी तरह से दरकिनारे कर दिया है. इसलिए उनका वापसी करना नामुमकिन है, जिसके चलते उनके पास संन्यास लेने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है।
- भले ही आईपीएल में हर्षल पटेल ने प्रदर्शन प्रभावशाली किया है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं।
- महज 25 टी20 इंटरनेशनल मैच में हर्षल पटेल के खराब प्रदर्शन ने उनकी पूरी दुनिया के सामने पोल खोलकर रख दी है।उन्होंने अपने पिछले 12 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में पांच 5 बार 40 से ज्यादा रन खर्च किए।
टीम के लिए साबित हुए नासूर
- अपनी इस प्रदर्शन की वजह से हर्षल पटेल टीम के विलेन साबित हुए। परिणामस्वरूप, उन्हें टीम से अपनी जगह गंवानी पड़ी। 33 वर्षीय गेंदबाज को बाहर कर अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मोहम्मद शमी समेत और भी खिलाड़ी को मौका दिया गया।
- हर्षल पटेल के टी20 क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 25 मुकाबलों की 24 पारियों में 9.18 की इकॉनमी से कुल 29 विकेट झटकी है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 मेगा ऑक्शन में भुवनेश्वर कुमार होंगे अनसोल्ड, इस वजह से कोई भी फ्रेंचाइजी नहीं खेलेगी उन पर दांव