एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आगाज 27 अगस्त से यूएई में होने जा रहा है. जिसके लिए भारतीय टीम की घोषणा सोमवार रात यानि 8 अगस्त को की गयी थी. टीम में विराट कोहली और केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी के साथ, अर्शदीप सिंह, आवेश खान जैसे खिलाड़ियों को एशिया कप में खेलने का पहली बार मौका दिया गया है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलना है.
आखरी बार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हुआ था. जिसमें भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में रोहित एंड कंपनी इस हार का बदला लेने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है. आज हम बात करेंगे ऐसे तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ Asia Cup 2022 में अहम साबित होंगे ये तीन भारतीय खिलाडी
1. हार्दिक पांड्या
आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या इस समय अपने करियर के चरम पर हैं. टीम में वापसी के बाद से ही उन्होंने एक के बाद एक मैच जिताऊ प्रदर्शन के चलते एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस टूर्नामेंट में भारत की पहली भिड़त पाकिस्तान से होनी है और इस मुकाबलें पांड्या की अहम भूमिका होने वाली है. ऐसे में वो बल्ले और गेंद से अकेले के दम पर मैच का रुख पलटने का दमखम रखते हैं. इसके अलावा वो अपनी बेहतरीन फील्डिंग के जरिए भी मैच में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.
आईपीएल 2022 के बाद टीम में इंडिया में वापसी के बाद से ही हार्दिक पांड्या बल्ले के साथ गेंदबाज़ी में भी काफी प्रभावी रहे हैं. आयरलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ तीनों ही दौरों पर उन्होंने लगातार विकेट चटकाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन की बात करें तो 'कुंग-फु' पांड्या 3टी20 मैचों में 4 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. ऐसे में वो कप्तान रोहित शर्मा के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं.
2. सूर्यकुमार यादव
भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव एक ऐसे खिलाड़ी बन चुके हैं जो किसी भी क्रम में बल्लेबाज़ी करने का काबिलियत रखते हैं. हाल ही में जारी हुई आईसीसी टी20 रैंकिंग में बाबर आजम के बाद दूसरे नंबर पर काबिज़ हैं. टॉप 10 में वो ऐसे अकेले भारतीय बल्लेबाज़ हैं जिनका नाम शामिल है. कुछ हफ़्तों पहले इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने टी20 करियर का पहला शतक भी जमाया था.
वेस्टइंडीज़ दौरे पर उन्होंने सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई थी. अब स्काई की खेल तकनीकि को देखने के बाद उनकी तुलना साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स से होने लगी है. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव मैदान के चारों तरफ छक्के चौके लगाकर विरोधी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर सकते हैं और एशिया कप 2022 में जीत की अहम भूमिका निभा सकते हैं.
3. भुवनेश्वर कुमार
भारतीय टीम के स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एक अहम गेंदबाज़ साबित हो सकते हैं. बुमराह की गैर-मौजूदगी में भुवी एक स्ट्राइक बॉलर के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे. पॉवरप्ले में भुवी भारत के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते हैं. हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उन्होंने 4 मैच में 7 विकेट लेकर अपनी गेंदबाज़ी की धार से विरोधियों के लिए घातक साबित हुए थे.
Asia Cup 2022 में मैच के शुरुआती ओवरों में स्विंग किंग जल्द विकेट लेकर पाकिस्तान के टॉप आर्डर को तहस-नहस कर सकते हैं. ऐसे में भुवनेश्वर के खिलाफ रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल साबित हो सकता है. अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ भुवी ने 4 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 5 विकेट दर्ज है.