BCCI की विशेष बैठक में वर्ल्ड कप के आयोजन पर लिया गया बड़ा फैसला, इस बात को लेकर ICC से अनुरोध करेगा बोर्ड

author-image
Shilpi Sharma
New Update
BCCI- world cup

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के स्थगित होने के बाद से टी20 वर्ल्ड कप (T20 World cup) भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं. जिसे लेकर आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विशेष आम बैठक (एसजीएम) बुलाई थी. कहा जा रहा था कि, मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. खासकर आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों की तारीखों की घोषणा हो सकती है. हालांकि ये बैठक हो चुकी है और इसमें क्या निर्णय किए गए हैं जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

विश्व कप 2021 की मेजबानी के लिए बीसीसीआई ICC से मांग सकती है और वक्त

BCCI

'क्रिकबज' के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो, 'बीसीसीआई (BCCI) ने आज हुई विशेष आम बैठक (एसजीएम) बैठक में भारत में टी20 विश्व कप (T20 world cup) के आयोजन के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से और समय मांगने पर भी फैसला किया है. जबकि आईसीसी ने इस मसले पर निर्णय लेने के लिए 1 जून को बैठक बुलाई है'.

रिपोर्ट की माने तो, 'भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की तरफ से की जाने वाली अपील को ध्यान में रखते हुए 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट को भारत से बाहर कराने वाले फैसले को टाला जा सकता है. बीसीसीआई को लगता है कि वह भारत में ही इस टूर्नामेंट की मेजबानी कराने की सारी संभावनाएं तलाशेगी'.

यूएई में होंगे आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच

publive-image

हालांकि टी20 विश्व कप की डेट अभी तक फाइनल नहीं हुई है. लेकिन इस तरह की संभावनाएं जताई जा रही हैं कि, यह टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच हो सकता है. इसके अलावा आईपीएल 2021 को लेकर एक बड़ी अपडेट जरूर सामने आ गई है. दरअसल इस सीजन के बचे हुए मुकाबलों को यूएई में ही कराने का फैसला लिया गया है.

विशेष आम बैठक (एसजीएम) में जहां आईपीएल 2021 के वेन्यू को लेकर आखिरी फैसला हो चुका है, तो वहीं दोबारा शेड्यूल की डेट के बारे में अभी भी बीसीसीआई (BCCI) ने कुछ कंफर्म नहीं किया है. लेकिन, ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि, यह टूर्नामेंट 17-18 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच हो सकती है.

आईपीएल 2021 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टी20 विश्व कप 2021