अब BCCI के निशाने पर होंगे अनफिट खिलाड़ी, फिटनेस के लिए बोर्ड ने उठाया ये कदम

Published - 02 Mar 2022, 10:13 AM

BCCI

BCCI: क्रिकेट मैदान पर खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन के अलावा उनकी फिज़िकल फिटनेस भी अहम भूमिका निभाती है। कोई खिलाड़ी तभी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है जब उसकी फिज़िकल फिटनेस परफेक्ट हो। इसलिए बीसीसीआई (BCCI) ने खिलाड़ियों की फिट्नस को लेकर एक बड़ा फैसला किया हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के फिजियो और ट्रेनर के लिए दो कैटेगरी में भर्तियां होंगी। कैटेगरी एक वाले सीनियर महिला, पुरुष और कैटेगरी दो वाले जूनियर महिला, पुरुष व घरेलू क्रिकेट के लिए काम करेंगे।

BCCI ने उठाया यह कदम

bcci

भारतीय टीम को नए फिजियो और स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच मिलने जा रहे हैं। सभी खिलाड़ी नितिन पटेल की अगुवाई में बनने वाली स्पोर्ट्स साइंस एंड स्पोर्ट्स मेडिसिन टीम का हिस्सा होंगे। बीसीसीआई (BCCI) इस टीम के लिए बड़ी संख्या में भर्तियां करने वाला है। इसके तहत भारतीय पुरुष, महिला, जूनियर महिला और पुरुष, ए टीम के लिए फिजियो और ट्रेनर लिए जाएंगे। साथ ही चोटिल खिलाड़ियों की देखभाल के लिए रिहेब स्पेशलिस्ट भी होंगे।

फिजियो और ट्रेनर को दो कैटेगिरीज में बांटा गया है। कैटेगरी एक में सीनियर महिला और पुरुष खिलाड़ी शामिल होंगे। वहीं कैटेगरी दो में जूनियर महिला, पुरुष और घरेलू क्रिकेट खिलाड़ी शामिल होंगे। बीसीसीआई की ओर से जारी की गई रिलीज में इस बारे में एक दिलचस्प बात कही गई है। इसमें कहा गया है,

"ऐसे खिलाड़ियों के साथ काम करना है जो चोटों को रोकने और प्रदर्शन को बढ़ाने वाले कार्यक्रमों पर पर ध्यान नहीं देते या इसको लेकर उदासीन हैं।"

9 मार्च तक करना पड़ेगा आवेदन

bcci

बीसीसीआई (BCCI) बेंगलुरु में एनसीए की नई बिल्डिंग बनने जा रही है। पटेल की देखरेख में आने वाले समय के अनुसार आउटलाइन तैयार की जाएगी और एक समर्पित टीम काम करेगी। अभी नितिन पटेल भारतीय टीम के साथ रहते हैं। अटकले लगाई जा रही हैं कि भारतीय टीम और एनसीए का जो वर्तमान स्टाफ है उसमें से ज्यादातर लोग फिर से अप्लाई करेंगे और उन्हें फिर से चुना जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 मार्च हैं।

Tagged:

Virat Kohli team india kl rahul MS Dhoni Rohit Sharma bcci
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर