BCCI के पैसों पर ऐश कर रहा है ये खिलाड़ी, चोटिल होकर हर साल फ्री में लेता है करोड़ो फीस, IPL में हमेशा रहता है फिट

Published - 28 Dec 2023, 07:02 AM

bcci wasting 5 crores yearly on hardik pandya as he only prefers to play in ipl

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. यही वजह है कि देश के लिए खेलने वाले क्रिकेटर्स को भी बीसीसीआई दुनिया के किसी भी बोर्ड से ज्यादा पैसे देती है. अधिकांश खिलाड़ी बोर्ड द्वारा दिए पैसे की सही कीमत अदा करते हैं और देश के लिए मेहनत से खेलते हैं और शानदार प्रदर्शन करते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनको बीसीसीआई (BCCI) बिना खेले करोड़ों रुपये सैलरी के तौर पर देती हैं. इसी लिस्ट में एक ऐसा नाम है, जो इन दिनों चर्चाओं में है.

देश नहीं IPL से है ज्यादा प्रेम?

Team India

बीसीसीआई (BCCI) को चूना लगाने वाले जिस खिलाड़ी की बात हम कर रहे हैं वो हैं टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर माने जाने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya). हार्दिक देश के लिए खेलने के समय हमेशा इंजर्ड रहते हैं लेकिन IPL खेलने के लिए हमेशा फिट रहते हैं. उदाहरण के लिए हमें ज्यादा पीछे जाने की जरुरत नहीं है. विश्व कप के दौरान हार्दिक इंजर्ड हुए थे और विश्व कप के साथ ही ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज से भी बाहर हो गए. अब खबर आई है कि वे अफगानिस्तान टी 20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. वे सीधे IPL 2024 में दिखेंगे.

BCCI बर्बाद कर रही करोड़ों

Hardik Pandya
Hardik Pandya

हाल में एक रिपोर्ट आई थी कि अफगानिस्तान सीरीज तक फिट होने के लिए हार्दिक को एनसीए की तरफ से एक टास्क मिला था उन्होंने उन सभी आदेशों को दरकिनार किया और जरुरी रुटीन को फॉलो करने की जगह अपने घर पर रहे. इससे साफ जाहिर होता है कि वे अफगान सीरीज नहीं बल्कि IPL की तरफ देख रहे हैं.

अब ऐसा खिलाड़ी जो देश के लिए खेलने को प्राथमिकता न देकर IPL खेलने की तैयारी कर रहा हो उसको सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में रखकर बीसीसीआई (BCCI) अपने करोड़ों रुपये बर्बाद कर रही है. बता दें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बोर्ड की ए केटेगिरी में आते हैं और इसके तहत सालाना उन्हें 5 करोड़ मिलते हैं.

पहले भी ऐसा कर चुके हैं हार्दिक

Hardik Pandya IPL
Hardik Pandya

यह पहला मौका नहीं है जब बीसीसीआई (BCCI) से करोड़ों ऐंठते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) IPL की तैयारी कर रहे हैं. IPL 2022 से पहले भी हार्दिक इंजर्ड थे. माना जा रहा था कि उन्हें रिकवरी में समय लगेगा और क्रिकेट में वापसी में उन्हें लंबा वक्त लगेगा लेकिन इस दौरान अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से रिकवरी के नाम पर दूर रहे हार्दिक ने IPL 2022 में बतौर गुजरात टाइटंस कप्तान वापसी कर सबको चौंकाया था. IPL 2024 में भी वे उसी दुहरा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलने उतरे डेविड वॉर्नर ने फैंस को दिया झटका, अचानक लिया संन्यास, अब नहीं खेलेंगे क्रिकेट

ये भी पढ़ें- लड़की के चक्कर में बर्बाद हो गया भारत का ये खूंखार बल्लेबाज, एक झटके में रोहित-शुभमन को तबाह करने का रखता है दम

Tagged:

Mumbai Indians ipl hardik pandya team india bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.