सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट जहां खत्म हो रहा है, तो वहीं बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी को लेकर राज्य खेल संघों से इस लीग से जुड़ी उनकी राय पूछी है. दरअसल इनमें से किसी एक को क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कराने को लेकर विचार कर रहा है, इसलिए अब इस राज्य खेल संघों से उनकी राय मांगी है. ताकि किसी एक टूर्नामेंट को आयोजित कराया जा सके.
बीसीसीआई ने मांगी घरेलू टूर्नामेंट कराने पर राज्य खेल संघ की राय
फिलहाल बीसीसीआई की तरफ से मांगी गई इस राय पर अब ज्यादातर राज्य खेल संघ विजय हजारे ट्रॉफी को आयोजित कराने के पक्ष में नजर आ रहे हैं. क्रिकेट बोर्ड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के खत्म होते ही घरेलू क्रिकेट में अगले टूर्नामेंट से जुड़े निर्णय राज्य खेल संघों से मांगे हैं. क्रिकबज के हवाले से जारी की गई एक रिपोर्ट की माने तो,
कई राज्य संघों की तरफ से इस खबर की पुष्टि की गई है. उन्होंने बताया है कि, रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में से किसी एक को कराने के लिए एक विकल्प के रूप में चुनने के लिए बोर्ड सचिव जय शाह से उन्हें जानकारी मिली थी. क्योंकि बीसीसीआई जनवरी के आखिर तक जिस टूर्नामेंट को आयोजित करने के लिए तैयारी कर रहा है, उसके विवरण पर आखिरी मुहर लगाना चाहता है.
विजय हजारे ट्रॉफी के पक्ष में ज्यादातर राज्य संघ
जारी की गई, रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि, झारखण्ड राज्य संघ की ओर से साफतौर पर ये बात कही गई है कि, हमें बोर्ड ने रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में से किसी एक टूर्नामेंट के बारे में अपनी राय साझा करने के लिए बताया गया है.
ऐसे में जिस तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, उसके मुताबिक ज्यादातर राज्य संघ विजय हजारे ट्रॉफी को आयोजित कराने के पक्ष में अपनी राय दे रहे हैं. क्योंकि कम समय में रणजी ट्रॉफी का आयोजन करा पाना संभव नहीं है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का विजय हजारे ट्रॉफी पसंदीदा टूर्नामेंट है. ऐसे में राष्ट्रीय चयन समिति और अध्यक्ष चेतन शर्मा की राय के बारे में जानने की कोशिश भी की गई थी.
बीसीसीआई फरवरी के मिड में करा सकती है रणजी टूर्नामेंट
हालांकि स्पोर्ट्स स्टार के मुताबिक इस बीच एक बड़ी खबर यह भी सामने आ रही है कि, बीसीसीआई फरवरी महीने के तीसरे हफ्ते से छोटी रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट को करा सकती है. हालांकि अभी तक क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस पर कोई ऑफिशिय स्टेटमेंट जारी नहीं की गई है.
फिलहाल अप्रैल महीने में आईपीएल 2021 का आयोजन होना है, लेकिन उससे पहले बीसीसीआई के पास किसी भी घरेलू टूर्नामेंट को कराने के लिए सिर्फ 2 महीने की विंडो उपलब्ध है, यही कारण है कि बोर्ड कुछ और लीग में हिस्सा लेने चाह जता रहा है. लेकिन अध्यक्ष सौरव गांगुली रणजी ट्रॉफी का आयोजन कराने वाले फैसले पर मुहर लगा सकते हैं.