कोरोना का क्रिकेट पर हुआ अटैक, BCCI ने उठाया बड़ा कदम, इस टूर्नामेंट को किया रद्द

author-image
Shilpi Sharma
New Update
U-16 vijay merchant trophy 2022 cancelled

भारत में कोरोना महामारी के केस एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं जो क्रिकेट जगत को भी प्रभावित करने लगे हैं. इन मामलों को देखते हुए बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ा फैसला किया है. इस बीच कोरोना के नए वेरिएंट ने फिर से अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. ऐसे में कोरोना मामले में काफी ज्यादा उछाल देखने को मिला है. अब ओमिक्रॉन का अटैक क्रिकेट पर भी देखा जा रहा है. जिसे ध्यान मे रखते हुई बीसीसीआई (BCCI) ने एक बड़ा ऐलान किया है.

ईमेल के जरिए बोर्ड के सचिव ने सभी संघों की दी जानकारी

Jay Shah

दरअसल कोरोना के नए मामले में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए भारतीय बोर्ड ने विजय मर्चेंट अंडर-16 टूर्नामेंट (Vijay Merchant Trophy) को स्‍थगित करने का निर्णय लिया है. इस टूर्नामेंट की शुरूआत 9 जनवरी से देहरादून में होनी थी. इस लीग के आगाज से पहले ही सभी टीमों को देहरादून पहुंचने के लिए कहा गया था. लेकिन, कोरोना के चलते अब इसे स्थगित करना पड़ा है.

इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह ने गुरुवार को बोर्ड से जुड़े सभी संघों को एक ईमेल भेजकर इसके बारे मे जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने ईमेल के जरिए ये भी कहा है कि घरेलू क्रिकेट की शुरुआत अच्छी रही और अब तक 748 मैच पूरे खेले जा चुके हैं.

प्रतियोगी खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए लिया जा रहा है ऐसा फैसला- जय शाह

 BCCI postponed U-16 vijay merchant trophy 2022

बीसीसीआई (BCCI) सचिव ने ये भी लिखा है कि, अचानक कोरोना वायरस के नए मामलों में जबरदस्त उछाल की वजह से जूनियर टूर्नामेंटों को स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. इस बड़े निर्णय के साथ ही विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2022 को रद्द करने का फैसला किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक सचिव ने अपने जारी किए गए बयान में यह भी कहा,

'हम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. यदि सुरक्षा नहीं बरती गई तो भविष्य में मामले बढ़ सकते हैं. इसलिए एक्सपर्ट्स और मेडिकल टीम से इस पर गंभीर चर्चा करने के बाद अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2022 को स्थगित कर दिया गया है. इसकी मुख्य वजह ये भी है कि प्रतियोगी खिलाड़ियों को वैक्सीन नहीं लगी होगी.

इसलिए ऐसे लोगों पर खतरा ज्यादा होगा जो संक्रमित हो सकते हैं. हम अपने प्रतिभाशाली और युवा खिलाड़ियों का स्वास्थ्य खतरे में नहीं डाल सकते. इस वजह से ऐसा कदम उठाया जा रहा है.'

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

bcci jay shah