वर्ल्ड कप 2023 से पहले फैंस को बड़ा झटका, BCCI ने टिकट को लेकर उठाया चौंकाने वाला कदम
Published - 28 Jul 2023, 08:10 AM

World Cup 2023: भारत में 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत होने जा रही है. जिसका फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगर आप भी क्रिकेट प्रेमी और टिकट लेकर स्टेडियम में LIVE मैच देखने का शौक रखते हैं तो ये खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ई-टिकट व्यवस्था को लेकर चौकाने वाला फैसला लिया है. जिससे फैंस को बड़ा झटका लग सकता है.
Jay Shah ने World Cup 2023 के टिकट को लेकर लिया बड़ा फैसला
भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के टिकटों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. क्रिकेट प्रेमी लाइन लगाने की वजह से ई-टिकट लेना काफी पसंद करते हैं. जिसकी लंबे समय से मांग की जा रही है. क्योंकि फिजिकल टिकट लेने में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.
घंटो की माथा-पच्ची करने के बाद कहीं जाकर हाथ में टिकट आता है. यही कारण है कि लंबे समय से ई-टिकट मांग की जा रही है. जिस पर जय शाह (Jay Shah) ने बड़ा लिया. उन्होंने वर्ल्ड कप में ई-टिकटिंग की सहूलियत लेकर नई जानकारी सांझा करते हुए कहा
''हम इस बार ई-टिकट का प्रयोग नहीं कर सकते हैं. फिजिकल टिकट हासिल करने के लिए एडवांस में 7-8 सेंटर बनाए जाएंगे लेकिन इसे लेना अनिवार्य होगा. हमारी प्लानिंग ये है कि हम पहले द्विपक्षीय सीरीज में ई-टिकटिंग को लागू करेंगे और उसके बाद वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में ले जाएंगे. वर्ल्ड कप के टिकटों के दाम समेत हर एक चीज के बारे में जल्द ही ऐलान किया जाएगा.''
Jay Shah said "We are not having e-tickets in the World Cup but we will arrange for the physical tickets to be ready at 7 or 8 spots from a week before the game, it will be very difficult to have e-tickets at big venues".
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 28, 2023pic.twitter.com/qHyZyfWHmI
ऑनलाइन टिकट बुक करने पर भी स्टेडियम से लेना होगा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ई-टिकट व्यवस्था को लेकर साफ कर दिया. अगर फैंस विश्व कप (World Cup 2023) में ऑनलाइन टिकट बुक कर देते हैं तो लोगों बीसीसीआई की चुनिंदा स्थानों पर जाकर फिजिकल हासिल करना होगा. फैंस ई- टिकट दिखाकर स्टेडियम एंट्री करने नहीं दिया जाएगा.
मैच देखने के लिए दर्शकों के पास टिकल होना अनिवार्य है. हालांकि बीसीसीआई साफ कर दिया है. पहले वह इस व्यवस्था को द्विपक्षीय सीरीज में लागू करेंगे. अगर सुचारू रुप से कोई दिक्कत पेश नहीं आती है तो विश्व कप जैस बड़े इवेंट में भी जारी कर दिया जाएगा.
Tagged:
World Cup 2023 bcci jay shahऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर