वर्ल्ड कप में भी होगा इम्पैक्ट प्लेयर का नियम? BCCI की मीटिंग में इन 5 बड़े मुद्दों पर हुआ फैसला

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
वर्ल्ड कप में भी होगा इम्पैक्ट प्लेयर का नियम? BCCI की मीटिंग में इन 5 बड़े मुद्दों पर हुआ फैसला

भारतीय फैंस बीते दिनों से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की एपेक्स काउंसिल मीटिंग का बेताबी से इंतजार कर रहे थे। क्योंकि इस बैठक में टीम इंडिया को लेकर क्यों बड़े फैसले लिए जाने थे। एशियाई खेलों में भारतीय टीम की भागीदारी से लेकर विदेशी लीग में खेलने तक जैसे निर्णय इस मीटिंग में किए जाने थे। वहीं, 8 जुलाई को हुई एपेक्स मीटिंग में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऐसे कई अहम फैसले ले लिए हैं।

BCCI ने एपेक्स मीटिंग में लिए कई बड़े फैसले

bcci

शुक्रवार यानी 7 जुलाई को मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सालाना एपेक्स मीटिंग आयोजित की गई थी, जिसमें बोर्ड ने कई बड़े फैसले लिए। इस बैठक में बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय महिला और पुरुष टीम को सितंबर-अक्टूबर में खेले जाने वाले एशियन गेम्स के लिए मंजूरी दे दी है।

साथ ही उसने निर्णय किया है कि घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुस्तक अली ट्रॉफी आईपीएल के तर्ज पर खेली जाएगी। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों के विदेशी लीग में हिस्सा लेने को लेकर भी फैसला सुनाया है। उन स्टेडियमों में बदलाव के लिए भी कहा जिनमें वनडे विश्व कप 2023 खेला जाएगा।

एपेक्स मीटिंग में BCCI ने किए ये फैसले

Jay Shah

1. बीसीसीआई ने विदेशी टी20 लीगों में भारतीय खिलाड़ियों की भागीदारी के लिए प्लान तैयार करने का फैसला किया है। इसका हिस्सा संन्यास ले चुके खिलाड़ी भी होंगे। इस समय एक्टिव प्लेयर्स को विदेशी टी20 लीग में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं है। हालांकि, रिटायर हो चुके खिलाड़ी इन लीग में खेल सकते हैं।

2. बीसीसीआई ने भारतीय पुरुष टीम और महिला टीम को सितंबर 2023 में चीन के हांगझू में होने वाले एशियाई खेलों में भेजने का फैसला किया है। हालांकि, एशियड और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल के ओवरलाइफ होने की वजह से बीसीसीआई उन खिलाड़ियों को चीन भेजा जो विश्वकप का हिस्सा नहीं होंगे।

3. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इम्पैक्ट प्लेयर का नियम जारी रहेगा। हालांकि, इसमें कुछ बदलाव किए जाएंगे और टूर्नामेंट को आईपीएल 2023 के तर्ज पर खेला जाएगा। दर, पिछले सीजन 14 ओवर से पहले ही इम्पैक्ट प्लेयर को मैदान पर उतरना पड़ता था। लेकिन नए नियम अनुसार कप्तान प्लेइंग इलेवन के साथ ही अपनी चार सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर देगा। इसके अलावा इम्पैक्ट प्लेयर को मैच में कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दे कि ये रूल आईपीएल 2023 में लागू हुआ था।

4. बीसीसीआई ने सैयद मुश्ताक अली में एक और नया नियम लाने का फैसला किया है। बीसीसीआई अब हर ओवर में दो बाउंसर का रूल भी लागू करने जा रही है। बोर्ड का मानना है कि बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाए रखने के लिहाज से वो ये फैसला कर रहा है।

5. इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जाएगा। इसलिए बोर्ड ने इसको लेकर भी निर्णय किया। उसन कहा है कि सभी स्टेडियम को दो फेज़ में अपग्रेड किया आएगा। पहले वो स्टेडियम अपग्रेड होंगे जिनमें विश्वकप खेला जाएगा। दूसरे फेज़ में अन्य स्टेडियम बदले जाएंगे।

bcci indian cricket team बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम