भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को जल्द ही नया सीईओ मिलने वाला है. बीते साल इस पद से राहुल जोहरी (Rahul Johari) के हटने के बाद से ही इस पर अभी तक कोई नियुक्त नहीं किया गया था. लेकिन, अब बोर्ड के 5 पदाधिकारियों ने शनिवार को मीटिंग के दौरान कई मसलों पर चर्चा की. इस मुद्दे में पूर्णकालिक सीईओ की नियुक्ति का भी मसला उठा था. इस बैठक में अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly), सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल और संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज शामिल हुए थे.
BCCI को जल्द मिलेगा सीईओ
बात करें इंडियन प्रीमियर लीग के मुख्य संचालन अधिकारी की तो हेमंग अमीन (Hemang Amin) अंतरिम सीईओ की जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं. इसी बीच बीसीसीआई सूत्र ने नाम ना बताने की शर्त पर पीटीआई से इस बारे में बात कहते हुए कहा कि,
‘जल्द ही हमें नया सीईओ मिलेगा और अभी हम नियुक्ति के बारे में चर्चा कर रहे हैं. राहुल के समय में अपने एक एजेंसी को नियुक्त किया था. अब तक फैसला नहीं हुआ है कि हम इसी तरह से फैसला करेंगे या भी सीधे आवेदन मंगाएंगे.’
बीसीसीआई (BCCI) के सीईओ पद की योग्यता के मुताबित आवेदक को 100 करोड़ रुपये हर साल टर्नओवर वाली कंपनी के उच्च प्रबंधन में 10 साल से ज्यादा काम करने का अनुभव होना चाहिए. ऐसे में जब ये सवाल किया गया कि क्या अमीन आवेदन कर सकते हैं. तो सूत्र ने इसका जवाब देते हुए कहा कि, ‘हां यदि वो इस पद पर नियुक्ति पाना चाहते हैं तो आवेदन कर सकते हैं. जहां तक मुझे जानकारी है उसका आवेदन खुद स्वीकार नहीं किया जाएगा.’
अंडर-25 टूर्नामेंट होगा सीके नायुडू टूर्नामेंट
इसके अलावा यह भी जानकारी सामने आई है कि, प्राइस वाटरहाउस कूपर्स के प्रतिनिधियों ने नई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी पर पूरी जानकारी से जुड़ा प्रजेंटेशन दिया है. नई राष्ट्रीय क्रिकेट अकेडमी कुछ सालों में चिन्नास्वामी स्टेडियम परिसर से बाहर जाएगी और इसे उस जमीन पर तैयार किया जाएगा जिसे बीसीसीआई (BCCI) ने खुद खरीदा है. भारतीय बोर्ड ने यह भी निर्णय किया है कि, अंडर-23 सीके नायुडू टूर्नामेंट मौजूदा सत्र में अंडर-25 टूर्नामेंट होगा.
इसके पीछे की वजह यह है कि, इस साल रणजी ट्रॉफी टीम में नहीं चुने जाने वाले आयु वर्ग के कई क्रिकेटरों को मैदान पर ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिलेगा. यह स्टेट ए टीम जैसे कॉन्सेप्ट होगा जिससे रणजी टीमों के सप्लाई लाइन तैयार होगी. इस बात से हर शख्स वाकिफ है कि कोरोना की वजह से अभी तक क्रिकेट की शुरूआत सही तरह से नहीं हो सकी है.