ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए आज हो सकती है भारतीय टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों की जगी है उम्मीद

Published - 26 Oct 2020, 10:53 AM

खिलाड़ी

बीसीसीआई ने ना जाने क्रिकेट को आगे बड़ाने में कितनी बड़ी भूमिका अदा की. इसी बीच बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया एलान कर दिया है. इस दौरे को यूएई में चल रहे आईपीएल के तुरंत बाद खेला जाना है. जिसमें टेस्ट, वनडे और टी20 जैसे फॉर्मेट शामिल है. बीसीसीआई में दौरान सोमवार को हुई अहम मीटिंग में लिया गया ये फैसला?.

बीसीसीआई ने लिया ये फैसला

टीएनपीएल

भारतीय टीम की सिलेक्शन समिति ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की टीम के लिए एक बैठक की. इस मीटिंग को सुनील जोशी से अनुभवी अधिकारी के होते हुए हुई. एएनआई से बात करते हुए बीसीसीआई ने कहा कि वो टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नाम अभी नहीं बल्कि सभी खिलाड़ियों को चोटिल से सही हो जाने के बाद बताएंगे.

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि

"हाँ, जोशी और उनकी टीम सोमवार को बैठकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर चर्चा करेगी. ये बहुत अच्छा होने वाला है इसलिए नहीं कि ये टूर लंबा है बल्कि इस टूर में बायो-बबल को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाएगा. किसी भी खिलाड़ियों को लेकर और चोटिल गेंदबाज और बल्लेबाज को लेकर भी ये अहम बैठक बहुत महत्वपूर्ण होने वाली हैं."

विराट और उनकी टीम यहा खेलेगी टेस्ट मैच

Virat kohli will succeed in this england tour-harbhajan singh

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने 4 टेस्ट को इन दो जगह पर खेलना होगा. जिसमे सिडनी और एडिलेड में खेला जाना है. सूत्रों को अनुसार कहा गया कि

"प्लान के अनुसार टेस्ट को एडिलेड, मेलबोर्न,सिडनी और ब्रिसबेन में खेला जाना है. अगर इस दौरान कोरोना वायरस का डर रहा तो इन चार टेस्ट को सिर्फ दो जगह पर खेला जाएगा, जिसमं एक सिडनी और एडिलेड के मैदान शामिल है."

टीम को पहले क्वारंटाइन के लिए जाना होगा

Record made in a single day in test match, India creates history

बीसीसीआई ने जैसे पहले भी बता रखा है कि टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले क्वारंटाइन के लिए जाना होगा. जिसके बाद टेस्ट को शुरू होने में बिलकुल भी समय नहीं है जैसे ही सेलेक्टेर्स समिति टीम का एलान करती है उसके तुरंत ही सब तैयारियां चालु जो जाएँगी.

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आने वाले सीरीज को लेकर कहा कि

"मैं ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बिल्कुल तैयार हूँ. मुझे पता है मैं वहा जाकर अपने अनुभव और कला से अच्छा प्रदर्शन करूंगा." उन्होंने ये एएनाई को शुक्रवार को यूएई में हो रहे आईपीएल के दौरान बताया था.