कोरोना वायरस (Coronavirus) जैसे भयावह संक्रमण से इस समय पूरा देश जूझ रहा है. इसका प्रकोप क्रिकेट जगत में भी देखने को मिल रहा है. जिसके चलते बीसीसीआई (BCCI) के सामने भी कई तरह की समस्या खड़ी हो चुकी है. इस गंभीर हालात में क्रिकेट बोर्ड के लिए किसी भी टूर्नामेंट को देश में कराना बड़ा मुश्किल हो चुका है.इसी के चलते बीच में ही आईपीएल 2021 (IPL 2021) को भी स्थगित कराना पड़ा है. इन्हीं समस्याओं के बीच टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है. ऐसे में बोर्ड ने विदेशी दौरे पर जाने वाले खिलाड़ियों को सख्त हिदायत दी है.
बीसीसीआई ने विराट टीम को दी सख्त चेतावनी
जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) और इंग्लैंड कि खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए बीते हफ्ते शुक्रवार को चय़नकर्ताओं ने 24 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इनमें से 4 खिलाड़ी बैकअप के तौर पर टीम का हिस्सा बनाए गए हैं. जबकि 20 खिलाड़ी मुख्य टीम का हिस्सा हैं. इंग्लैंड जाने से पहले पूरी टीम मुंबई में बायो बबल का सामना करेगी.
इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से आई एक खबर की माने तो भारतीय टीम (Team India) के फिजियो योगेश परमार ने यह सलाह दी है कि मुंबई पहुंचने तक खिलाड़ी खुद को आइसोलेट करने का पूरा प्रयास करें. इसके बाद जैसे ही टीम होटल पहुंचेगी उसके बाद पहले दिन सभी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और उनके परिवार का आरटी पीसीआर होगा.
मुंबई में जाने से पहले दो रिपोर्ट नेगेटिव आनी जरूरी
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम विराट कोहली के नेतृत्व में 18 से 22 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी. यह मैच साउथम्पटन के द रोज बॉल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित कराया जाएगा. इसके लिए 2 जून को टीम इंडिया इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेगी. बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक,
खिलाड़ियों को पहले से ही ये चेतावनी दे दी गई है कि, यदि मुंबई पहुंचने के बाद किसी भी सदस्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो वह अपना दौरा खत्म मानें, क्योंकि बीसीसीआई (BCCI) किसी खिलाड़ी के लिए भी अन्य चार्टर उड़ान की व्यवस्था नहीं करेगा.
खिलाड़ियों को मुंबई पहुंचने के लिए यात्रा से जुड़े दिए गए 2 विकल्प
सूत्र के हवाले तो तो यह भी कहा गया है कि, मुंबई के लिए रवाना होने से पहले खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और परिवार के सभी सदस्यों का कोविड टेस्ट किया जाएगा. इस दौरान सभी की दो रिपोर्ट नेगेटिव आनी जरूरी होगी. इस रिपोर्ट से एक बात स्पष्ट हो जाएगी कि, वो बिना किसी इंफेक्शन के बायो बबल में एंट्री कर रहे हैं. इसके साथ ही खिलाड़ियों को मुंबई पहुंचने के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने हवाई यात्रा के साथ ही कार से भी आने का ऑप्शन दिया गया है.