Jasprit Bumrah: पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा खत्म हो गया है। इस दौरे के बाद टीम इंडिया अब आयरलैंड दौरे पर रवाना होगी। इस दौरे आयरलैंड और भारत के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ी नजर आने वाले है। इसके साथ ही टीम इंडिया के ब्रह्मास्त्र यानी यॉर्कर किंग बूम बूम बुमराह की टीम के कप्तान के तौर पर वापसी हो रही है। चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कप्तान की जिम्मेदारी सोपि गयी है ।
Jasprit Bumrah आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे
टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है । इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पहले ही टीम की घोषणा कर दी है। आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की टीम में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है । आपको बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को दी गई है।
मालूम हो कि बुमराह चोट के कारण करीब एक साल तक टीम से बाहर थे। उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने कई बड़े टूर्नामेंट खेले। इस दौरान उनकी कमी टीम को खल गई। टीम कई मैच हार गई। हालांकि वह पूरी तरह से फिट हैं और टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ उपकप्तान का जिम्मेदारी सभालेंगे
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)को आयरलैंड दौरे पर कप्तानी तो वहीं मराठा खिलाड़ी को उपकप्तानी सौंपी गई है। पुणे के रहने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की उपकप्तनी सोपि गयी है। आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के बाद उनका करियर ग्राफ ऊपर उठता नजर आ रहा है।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचने वाले इस युवा खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ को एशियन गेम्स में टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है। इसके अलावा चोट से उबर चुके प्रसिद्ध कृष्णा का भी चयन किया गया है। पावर हिटर के नाम से मशहूर शिवम दुबे की भी तीन साल बाद टीम में एंट्री हुई है।
टीम इंडिया बनाम आयरलैंड टी20 सीरीज शेड्यूल
आयरलैंड बनाम भारत , पहला मैच: 18 अगस्त
आयरलैंड बनाम भारत, दूसरा मैच: 20 अगस्त
आयरलैंड बनाम भारत, तीसरा मैच: 23 अगस्त
आयरलैंड दौरे पर जाएगी टीम इंडिया
जसप्रित बुमरा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार और अवेश खान।
ये भी पढ़ें : 28 साल में ही खत्म हो गया इस भारतीय विकेटकीपर का करियर! अब कभी नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी