28 साल में ही खत्म हो गया इस भारतीय विकेटकीपर का करियर! अब कभी नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी
Published - 14 Aug 2023, 08:40 AM

Team India: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया टी20 सीरीज हार गई. टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-3 से हार गई है. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा भी खत्म हो गया है. इस दौरे की समाप्ति के साथ एक और बुरी खबर सामने आ रही है. जो टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज के करियर को लेकर है. माना जा रहा है कि इस टूर के साथ ही अब महज 28 साल के इस भारतीय खिलाड़ी पर भी ग्रहण लग गया है. जो शायद कभी ब्लू जर्सी में दोबारा ना नजर आए.
Team India में मिले मौके को नहीं भुना पाया ये खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Sanju-Samson-1-2.jpg)
दरअसल, हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि संजू सैमसन है. आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में नहीं चुना गया था. तो क्रिकेट एक्सपर्ट्स और भारतीय फैंस ने टीम मैनेजमेंट को जमकर ट्रोल किया.
आखिरी दो वनडे में जब संजू को मौका मिला तो पहले मैच में 9 रन पर आउट होने के बाद उन्होंने तीसरे और आखिरी मैच में 51 रन की पारी खेलकर सबको यकीन दिला दिया कि वह टीम में जगह पाने के हकदार हैं.
टी20 सीरीज में संजू का फ्लॉप प्रदर्शन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Sanju-Samson-1-1.jpg)
इसके बाद संजू सैमसन को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में मौका मिला लेकिन वह बल्ले से फ्लॉप रहे. वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में उन्हें टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में लगातार मौके मिले. लेकिन उसने उन मोको को ठीक से नहीं बुना. 5 मैचों की टी20 सीरीज में संजू को तीसरे और चौथे मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. इस मैच में टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने रन बनाए और टीम को जीत मिली.
लेकिन जिन तीन मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा उन तीन मैचों में सैमसन को बल्लेबाजी का भरपूर मौका मिला लेकिन वह खुद को साबित नहीं कर सके. पहले टी20 मैच में वह सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए थे. दूसरे मैच में वह सिर्फ 7 रन ही बना सके. रविवार को हुए मैच में उन्होंने सिर्फ 13 रन बनाए.
ईशान किशन को मिलेगी जगह
संजू सैमसन का यह प्रदर्शन ऐसे समय आया है जब एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में खिलाड़ियों का चयन होना है. विकेटकीपर बल्लेबाज का ऐसा प्रदर्शन देखना गलत नहीं होगा कि संजू को शायद ही कोई मिले एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India) की टीम में जगह.
ऐसा इसलिए क्योंकि संजू के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया है. हालांकि टी20 सीरीज में वह भी कुछ खास नहीं कर सके. लेकिन वनडे सीरीज में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया. ऐसे में संभावित चयनकर्ता संजू सैमसन की जगह ईशान किशन को टीम में मौका देंगे. अगर ऐसा हुआ तो ये कहना गलत नहीं होगा कि वो टीम इंडिया की जर्सी अब मुश्किल ही पहने.
ये भी पढ़ें: “हम बहुत कठिन दौर से गुजरे हैं”, टीम इंडिया से जीतकर भावुक हुए रोमारियो शेफर्ड, बताया कैसे जीती सीरीज