BCCI ने एशिया कप चैंपियन टीम इंडिया पर की पैसों की बारिश, इतने करोड़ रुपए इनाम का किया ऐलान
Published - 29 Sep 2025, 11:48 AM | Updated - 29 Sep 2025, 11:54 AM

बीसीसीआई (BCCI) ने एशिया कप 2025 की चैंपियन टीम इंडिया (Team India) को भारी भरकम नकद पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया है। यह घोषणा पूरे टूर्नामेंट में टीम के शानदार प्रदर्शन और दबदबे को देखते हुए की गई है। टीम (Team India) और सहयोगी स्टाफ करोड़ों की इनामी राशि साझा करेंगे। बोर्ड ने कहा कि यह कदम उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता की सराहना करने के लिए है। इस पुरस्कार ने भारतीय खेमे में जश्न के माहौल को और बढ़ा दिया है।
BCCI ने एशिया कप चैंपियन पर लुटाया इनाम
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 का रोमांचक फाइनल जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया (Team India) और सपोर्ट स्टाफ के लिए ₹21 करोड़ के नकद इनाम का ऐलान किया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट से जीत दर्ज की और नौवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया।
बीसीसीआई (BCCI) ने जीत के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर इस इनाम की घोषणा की। बोर्ड ने ट्वीट किया— “3 blows. 0 response. Asia Cup Champions. Message delivered. 21 crores prize money for the team and support staff”। यह कदम खिलाड़ियों की मेहनत और एकजुटता को सम्मानित करने के साथ-साथ उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरणा भी देता है।
3 blows.
— BCCI (@BCCI) September 28, 2025
0 response.
Asia Cup Champions.
Message delivered. 🇮🇳
21 crores prize money for the team and support staff. #AsiaCup2025 #INDvPAK #TeamIndia pic.twitter.com/y4LzMv15ZC
ये भी पढ़ें- एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान की हार से बौखलाए माइक हेसन, ऐसी गिरी हुई हरकत कर खेल भावना की उड़ाई धज्जियां
Team India ने जीता एशिया कप का नौवां खिताब
फाइनल मुकाबला में एक बार फिर भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता का क्लासिक रूप देखने को मिला। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Team India) ने पाकिस्तान को केवल 146 रन पर समेट दिया। हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को कुछ झटके लगे। स्कोर जब 92/4 था, तब मैच का रुख पलटता नजर आ रहा था। लेकिन युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने जिम्मेदारी संभाली और नाबाद 69 रन (53 गेंद) की दमदार पारी खेली।
उनका साथ शिवम दुबे ने दिया, जिन्होंने दबाव में तेज रन बनाकर टीम को संभाला। आखिरकार भारत ने 147 रनों का लक्ष्य दो गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। जैसे ही विजयी रन बना, स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस और खिलाड़ी जश्न में झूम उठे। यह जीत खास इसलिए भी रही क्योंकि भारत ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को लगातार तीन बार हराया और क्लीन स्वीप किया।
भारतीय खिलाड़ियों ने मचाया धमाल
जहां भारतीय खिलाड़ियों और फैंस ने खिताब जीत का जोरदार जश्न मनाया, वहीं पाकिस्तान के खेमे में मायूसी छा गई। हेड कोच माइक हेसन और कप्तान सलमान अली आगा निराश नजर आए क्योंकि उनकी टीम फिर एक बड़े मुकाबले में पिछड़ गई।
दूसरी ओर, भारतीय ड्रेसिंग रूम में गजब का उत्साह देखने को मिला। संजू सैमसन, शिवम दुबे और तिलक वर्मा जैसे युवाओं ने चमक बिखेरी, जबकि सीनियर खिलाड़ियों ने दबाव में संयम बनाए रखा। युवा और अनुभव का यह बेहतरीन मिश्रण सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारत की जीत की असली ताकत साबित हुआ।
बीसीसीआई (BCCI) के इनाम के साथ यह जीत टीम इंडिया (Team India) के लिए एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है, जिसने आने वाले अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए भी शानदार माहौल तैयार कर दिया है।
ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 फाइनल में लगी रिकॉर्ड्स की जड़ी, कुलदीप यादव के नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि, तो टीम इंडिया ने रचा इतिहास