"उसे हर हाल में खिलाना चाहिए", इस भारतीय खिलाड़ी को T20 World Cup 2024 में शामिल करने की उठी मांग, सरहद पार से आया संदेश
"उसे हर हाल में खिलाना चाहिए", इस भारतीय खिलाड़ी को T20 World Cup 2024 में शामिल करने की उठी मांग, सरहद पार से आया संदेश

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 जून के महीने में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होना है. इस टूर्नामेंट के लिए 20 टीमों ने क्वालिफाई किया है और धीरे धीरे सभी टीमों के उपर विश्व कप का खुमार चढ़ने लगा है. मई की पहले महीने तक सभी टीमों को ICC के पास अपने उन 15 खिलाड़ियों की लिस्ट भेज देनी है जो विश्व कप में खेलेंगे.

महीने के आखिर तक उसमें बदलाव की इजाजत भी आईसीसी ने दी है. इसी वजह से सभी टीमें अब उन 15 खिलाड़ियों की तलाश में जुट गई हैं जिन्हें वेस्टइंडीज और अमेरिका का टिकट दिया जाएगा. इसी बीच टी 20 विश्व कप 2024 से पहले भारतीय टीम और बीसीसीआई (BCCI ) की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आई है जिसने फैंस को हैरान कर दिया है.

T20 World Cup 2024 से बाहर हो सकता है ये दिग्गज

Virat Kohli
Virat Kohli

द टेलीग्राफ में छपी एक खबर के मुताबिक टी 20 विश्व कप 2024 से भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का पत्ता कट सकता है. बीसीसीआई आगामी विश्व कप में कोहली की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहती है. बोर्ड ने मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को ये जिम्मेदारी दी है कि वे विराट को टी 20 विश्व कप से बाहर रहने के लिए समझाने की जिम्मेदारी भी दी है. रिपोर्ट ये भी है कि अगरकर ने इस मुद्दे पर विराट से बात भी की है लेकिन फिलहाल इस मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

इस वजह से उठे सवाल

Virat Kohli
Virat Kohli

बोर्ड चाहता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) टी 20 फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी शैली में बदलाव करें. यही वजह है कि टी 20 विश्व कप 2022 के बाद से इस फॉर्मेट से बाहर रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली की अफगानिस्तान टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी कराई गई थी.

रोहित शर्मा ने तीसरे टी 20 में धुआंधार शतक जड़ अपनी फॉर्म साबित कर दी और उन्हें टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम का कप्तान घोषित कर दिया गया है लेकिन विराट 2 मैचों में फ्लॉप रहे. वहीं शिवम दुबे और रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा.

इसी वजह से विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर चयनकर्ता और उदासीन हो गए हैं. चयनकर्ताओं का ये भी मानना है कि वेस्टइंडीज की पिच धीमी होती है जो विराट कोहली की बल्लेबादी को सूट नहीं करती. इस वजह से भी कोहली की विश्व कप में चयन को लेकर बोर्ड सकते में है. हालांकि विराट कोहली से जुड़ा होने की वजह से इस मामले में पर बोर्ड खुलकर कुछ भी नहीं कह रहा. IPL 2024 में अगर कोहली का प्रदर्शन असाधारण रहा तो फिर चयनकर्ताओं का मन बदल भी सकता है.

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की शामिल करने की मांग

Mohammad Irfan
Mohammad Irfan

विराट कोहली को टी20 विश्व कप से बाहर करने की चल रही खबरों के बीच दुनियाभर के क्रिकेटर अपनी अपनी राय देने लगे हैं. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान (Mohammad Irfan) ने इस मुद्दे पर कोहली के समर्थन में बयान दिया है. उन्होंने कहा, टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में विराट कोहली को ड्रॉप करने जैसी कोई बात कर रहा है तो ये गली क्रिकेट की तरह है. विराट के बिना कोई भी टीम नहीं बन सकती. उन्हें निश्चित रुप से टी 20 विश्व कप खेलना चाहिए. उनका प्रदर्शन भारत के लिए हमेशा अच्छा रहा है.

Virat Kohli को खेलना चाहिए या नहीं?

Virat kohli
Virat kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) को टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से ड्रॉप करने की सोच बोर्ड, चयनकर्ता या फिर कप्तान की है. इस पर फिलहाल कोई स्पष्टीकरण नहीं है लेकिन इतना स्पष्ट है कि मौजूदा समय में टीम इंडिया में फॉर्मेट में चाहे कोई भी हो, पिच चाहे कोई भी हो विराट कोहली जैसा भरोसेमंद बल्लेबाज नहीं है. विराट में मैच की स्थिति के हिसाब से खेलने की क्षमता है.

जो लोग उनके खेलने के तीरीके पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें टी 20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच को याद रखना चाहिए. आखिरी 8 गेंदों में जब टीम को जीत के लिए 28 रन बनाने थे तो विराट ने हारिस रऊफ जैसे गेंदबाज को 2 ऐसे छक्के जड़े जैसे किसी ने पहले कभी देखे न थे. हिटर के रुप में मशहूर हार्दिक पांड्या आउट हो गए लेकिन विराट भारत को मैच जीता कर लौटे थे. ये सिर्फ एक उदाहरण है. सिर्फ टी 20 में ही विराट ने ऐसे दर्जनों मैच भारत को जिताए हैं. विराट 2012, 2014, 2016 और 2022 टी 20 विश्व कप में भारत के टॉप स्कोरर रहे हैं.

अफगान सीरीज के 2 मैच के आधार पर विराट को विश्व कप (T20 World Cup 2024) से ड्रॉप करने के बारे में नहीं सोचा जा सकता है. विराट ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी फॉर्म और फिटनेस हमेशा उनके पास रहती है. बात अगर टी 20 रिकॉर्ड की करें तो 117 मैचों में 1 शतक और 37 अर्धशतक की मदद से 51.75 की औसत और 138 की स्ट्राइक रेट से विराट ने 4037 रन बनाए हैं जो टी 20 का रिकॉर्ड है. भारतीय टीम के पास प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं लेकिन फिलहाल कोई ऐसी स्थिति में नहीं जो विराट को रिप्लेस कर सके. ऐसे में बोर्ड को कोहली को विश्व कप से ड्रॉप करने के गलत फैसले से बचना चाहिए यही टीम के हित में है.

ये भी पढ़ें- T20 विश्व कप से पहले RCB के इस खिलाड़ी को अपनी टीम में लेना चाहता है पाकिस्तान, भारत को हराने के लिए दिया बड़ा ऑफर

ये भी पढ़ें- IND vs ENG टेस्ट सीरीज खत्म होते ही फैंस को तगड़ा झटका, 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ने लिया संन्यास