BCCI: विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) लगातार युवा खिलाड़ियों को मौका दें रहा है. बोर्ड की कोशिश है कि ऐसे होनहार प्लेयर्स को खोजा जाए जो भविष्य में टीम इंडिया में रोहित-विराट की कमी ना खलने दें. बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. जिसमें एक युवा खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिला. जिसने अपनी एक पारी से BCCI का दिल जीत लिया.
इस युवा खिलाड़ी ने BCCI को बनाया अपना मुरीद
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में ऑल राउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को शामिल किया. उनका इस सीरीज में भारत के लिए खेलना का सपना पूरा हुआ. नीतीश भी इस अवसर के लिए पूरी तरह रेड्डी नजर आए.
उन्होंने अपने हाथ से मौके को नहीं जाने दिया और दिल्ली में खेले गए मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी से फैंस नहीं चयनकर्ताओं का भी दिल जीत लिया. पहले मैच में 16 रन पर आउट होने वाले नीतीश कुमार रेड्डी ने दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 34 गेंद में 74 रन ठोक डाले. जिसमें 4 चौके और 7 छक्के भी देखने को मिले.
न्यूजीलैंड के खिलाफ Nitish Kumar Reddy को मिली जगह
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 16 अक्टूबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज होने जा रही है. जिसके लिए BCCI ने शुक्रवार को टीम इंडिया के ऐलान कियाय. इस दौरे के लिए पूरी उसी टेस्ट टीम को चुना गया. जिन खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया. लेकिन. यश दयाल के रूप में एक बदलाव देखने को मिला.
चयनकर्ताओं ने उन्हें बाहर किया. वहीं इस दौरे के लिए ट्रैवल रिजर्व प्लेयर के तौर पर टी20 में अपना जलवा दिखाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी को रखा गया. मानों बोर्ड उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी लाने के बारे में मन बना चुका है. उन्हें आने वाली टेस्ट सीरीज में भारत के लिए खेलते हुए देखा जा सकता हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
इन 4 खिलाड़ियों को ट्रैवल रिजर्व प्लेयर के तौर पर मिली जगह: मयंक यादव, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और नीतीश कुमार रेड्डी
यह भी पढ़े: BCCI ने क्रिकेट के बदल डाले 4 नियम, गेंद पर अगर लगाया थूक, तो मिलेगी ये बड़ी सजा