एशिया कप 2023 को हल्के में ले रही है BCCI, अचानक चुनी सबसे कमजोर टीम, अक्षर पटेल को सौंपी कप्तानी

author-image
Nishant Kumar
New Update
BCCI selected weak 15-member team for Asia Cup 2023, handed over captaincy to Axar Patel

Asia Cup 2023: टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है। यहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट के सभी फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद टीम इंडिया आयरलैंड का दौरा करेगी. यहां आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज निपटाने के बाद टीम इंडिया एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)की तैयारी में जुट जाएगी। एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया कैसी होगी। सभी फैंस इसका इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि इस टूर्नामेंट के लिए किन 16 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह दी जा सकती है।

Asia Cup 2023 की शुरुआत 31 अगस्त से होगी

Asia Cup 2023: पाकिस्तान नहीं बल्कि इस देश में खेला जाएगा एशिया कप 2023, भारत के ग्रुप में होंगी यह 2 टीमें

आपको बता दें कि एशिया कप 2023 का शेड्यूल अभी नहीं आया है, लेकिन एशियन क्रिकेट काउंसिल जल्द ही एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)के शेड्यूल की घोषणा कर सकती है। एशियन क्रिकेट काउंसिल के ड्राफ्ट के मुताबिक, एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा। एशिया कप 2023 पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। इसके लिए बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया की टीम का ऐलान कर सकती है।

अक्षर पटेल संभाल सकते हैं टीम इंडिया की कमान

Axar Patel

माना जा रहा है कि एशिया कप 2023(Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया के सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। क्योंकि 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है। ऐसे में बीसीसीआई सभी सीनियर खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए एशिया कप के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकता है।

ऐसे में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा की जगह युवा खिलाड़ी के कंधों पर रहने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि एशिया कप 2023 में टीम इंडिया की जिम्मेदारी अक्षर पटेल के कंधों पर हो सकती है। बता दें कि सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल टीम इंडिया का नेतृत्व बखूबी कर सकते हैं। वहीं इसके अलावा यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह को मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Asia Cup 2023 के लिए भारत की संभावित 16 सदस्यीय टीम

ऋतुराज गायकवाड़, शुबमन गिल, पृथ्वी शॉ, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (कप्तान), संजू सैमसन, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, यश ठाकुर, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर।

ये भी पढ़ें: अपने ही हमवतन खिलाड़ियों के के दुश्मन बने आर अश्विन, इन 3 दिग्गजों के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

team india axar patel Sanju Samson asia cup 2023